नाबालिग चचेरे भाई ने की थी सात साल के बच्चे की हत्या
पिता द्वारा चचेरे भाई को लाड़-प्यार करना नागवार गुजरता था. इसलिए पत्थर पर सिर पटककर कर हत्या दी थी.
शिकारीपाड़ा. थाना क्षेत्र के सीतासाल के सातवर्षीय बालक बादल कुमार मिर्धा की हत्या का उद्भेदन पुलिस ने कर लिया है. बालक की हत्या के आरोप में मृतक के चचेरा भाई, जो नाबालिग किशोर है, उसे निरुद्ध किया गया है. बुधवार को पुलिस अभिरक्षा में उसे बाल सुधार गृह दुमका भेज दिया गया. मामले में मृतक के चाचा द्वारा ही हत्या के आरोप में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या के मामले का उद्भेदन किया. पुलिस सूत्रों के अनुसार मृत बालक के पिता का देहांत पूर्व में हो चुका है. लिहाजा बादल की देखभाल उसके चाचा करते थे. चाचा उन्हें काफी प्यार करते थे. अपने पिता द्वारा बादल कुमार मिर्धा को प्यार करना उक्त किशोर को काफी नागवार गुजरता था. चार अप्रैल को किसी बात को लेकर दोनों में बकझक हुई. उक्त किशोर ने अपने चचेरे भाई के मुंह को दबा दिया, जिससे वह बेहोश हो गया था. ऐसे में उसने उसे उठाकर गांव के बाहर पत्थर पर पटक दिया और निर्ममता से हत्या कर दी. उठाकर ले जाने के दौरान मृतक का चप्पल गिर गया था. जिसे बाद में उक्त किशोर ने पास के कुंआ में डाल दिया था. उक्त किशोर की निशानदेही पर पुलिस ने मृतक का चप्पल बरामद किया है, जिसकी पहचान मृतक की मां ने की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है