dumka news: शरारती तत्वों ने टेंपो में लगायी आग

dumka news: शरारती तत्वों ने टेंपो में लगायी आग

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 6:52 PM

प्रतिनिधि,काठीकुंड काठीकुंड प्रखंड के बिछियापहाड़ी गांव में रंजीत मुर्मू के घर के बाहर खड़े उसके टेंपो में रविवार बीती रात अज्ञात शरारती तत्वों ने आग लगा दी. उसने बताया कि रात में लगभग साढ़े नौ बजे के करीब ग्रामीणों द्वारा हो-हल्ला सुनकर बाहर निकले तो टेंपो जलता पाया. घरवालों व आसपास के लोगों को जगा कर आग बुझाने का प्रयास किया. आग बुझते-बुझते उसका टेंपो जलकर लगभग पूरी तरह खत्म हो चुका था. उसने बताया कि अप्रैल-मई महीने में उसके भाई मुन्ना मुर्मू के टेंपो में भी किसी ने आग लगा दी थी. उसका भी टेंपो पूरी तरह नष्ट हो गया था. उस वक्त उसका भी टेंपो मुन्ना के टेंपो के पास खड़ा था, लेकिन बच गया. रंजीत ने बताया कि साढ़े तीन साल से टेंपो चला कर अपना जीवन-यापन कर रहा था. उसने स्थानीय पुलिस प्रशासन को लिखित आवेदन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version