Jharkhand news: दुमका विधायक बसंत सोरेन ने रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर उपराजधानी दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Phulo Jhano Medical College Hospital- PJMCH) की कमियों एवं आवश्यकताओं के प्रति ध्यानाकृष्ट कराया है और इस दिशा में पहल करने का अनुरोध किया है.
विधायक बसंत सोरेन ने उन्हें अवगत कराया कि पिछले दिनों उन्होंने दुमका प्रवास के क्रम में फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल के निरीक्षण के क्रम में पाया था कि वहां आकस्मिक घटना, दुर्घटना अथवा गंभीर स्थिति में तत्काल ईलाज के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी है. सिविल सर्जन द्वारा भी उन्हें अवगत कराया गया है कि इस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एनेस्थेसियोलॉजिस्ट, रेडियोलॉजिस्ट तथा पोस्टमार्टम के कार्य के लिए विशेष चिकित्सकों की कमी है.
उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि चिकित्साकर्मियों की कमी भी बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में कई दफा बाधा बनती है. उन्होंने मुख्यमंत्री से पहल करते हुए यहां दो एनेस्थेसियोलॉजिस्ट, दो रेडियोलॉजिस्ट तथा पोस्टमार्टम के कार्य के लिए एक विशेष चिकित्सक तथा चिकित्साकर्मी का पदस्थापन कराने का अनुरोध किया है, ताकि यहां लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके.
Also Read: अच्छी खबर: कोल संकट के कारण महीनों से बंद TTPS की दूसरी यूनिट से उत्पादन शुरू, अब 325 मेगावाट हो रहा प्रोडक्शन
दरअसल दुमका में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी अब भी बड़ा मुद्दा है. मेडिकल कॉलेज अस्पताल बन जाने के बावजूद भी यहां से रोजाना मरीज आसपास के अस्पतालों में रेफर होते रहते हैं. स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार के लिए पिछले दिनों बसंत सोरेन ने अपने क्षेत्र की जनता से वादा किया था कि वे यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे.
शुक्रवार को उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर दुमका के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जो कमियां है उस पर उनका ध्यान आकृष्ट कराया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधायक बसंत सोरेन को विश्वास दिलाया कि उनकी जो मांग है. उसे जल्द पूरा किया जायेगा.
Posted By: Samir Ranjan.