क्षेत्र की समस्याओं से रूबरू हुए विधायक, विकास कार्यों को बढ़ाने पर दिया जोर
देवेंद्र कुंवर ने कार्यकर्ताओं के साथ बासुकिनाथ से प्रखंड कार्यालय तक पहुंचे, जगह-जगह रुक कर लोगों से समस्याओं की जानकारी प्राप्त की.
प्रतिनिधि, बासुकिनाथ खेतौरी धर्मशाला बासुकिनाथ में शनिवार को जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुंवर ने स्थानीय नेता व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान देवेंद्र कुंवर ने कार्यकर्ताओं के साथ बासुकिनाथ से प्रखंड कार्यालय तक पहुंचे, जगह-जगह रुक कर लोगों से समस्याओं की जानकारी प्राप्त की. विधानसभा क्षेत्र में विकास की गति तेज करने, केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने को लेकर मौके पर मौजूद नेता व कार्यकर्ताओं से आह्वान किया. विधायक ने कहा कि जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जरमुंडी, सारवां व सोनारायठाड़ी क्षेत्र के प्रत्येक गांव के विकास के लिए वे दृढ़ संकल्पित हैं. बताया कि केंद्र सरकार के द्वारा आम जनों के कल्याण के लिए चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का जानकारी देने के साथ जरूरतमंदों तक इसका लाभ पहुंचाने की बात कही. मौके पर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष पूनम देवी, भाजपा जिला महामंत्री मनोरमा देवी, भाजपा नगर अध्यक्ष शैलेश राव, नगर मंत्री नरेश पंडा, स्वरूप सिन्हा, रंजीत कुमार पांडेय, संदीप पांडेय, अशोक शर्मा, जयप्रकाश शर्मा, विश्वंभर राव, पवन तुरी, सहदेव मांझी, नरेश पंडा, सुदर्शन मंडल, देवानी राय, पप्पू सिंह, वीरेंद्र कुमार, कार्तिक कुमार राव, राजेश कुमार, किशोर कुमार मंडल, संजीव कुमार, गौतम, संजय कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है