19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

35 सालों में हर गांव में पानी नहीं पहुंचा सके विधायक : सीता सोरेन

काठीकुंड बाजार में बूथस्तरीय कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित किया

काठीकुंड. दुमका लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने काठीकुंड बाजार में बूथस्तरीय कार्यकर्ताओं के संयुक्त सम्मेलन को संबोधित किया. संचालन जिला उपाध्यक्ष बबलू मंडल ने किया. मौके पर अन्य दलों को छोड़ कर सैकड़ों महिला पुरुष ने भाजपा का दामन थामा जिनमें सरस्वती देवी के नेतृत्व में 51 महिलाओं के साथ ही एनुल अंसारी, इसबुल अंसारी, निजामुद्दीन अंसारी, मो जिलानी, स्टीफन टुडू, जोगेश सोरेन, लूथर हेंब्रम, मिनासी टुडू, राजेश सोरेन, देवी देहरी, मितन राय, विष्णु राय, कैलाश राय, लखीराम हेंब्रम, श्यामचंद समेत अन्य शामिल थे. नये कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए श्रीमती सोरेन ने पार्टी के लिए समर्पित भाव से काम में जूट जाने की अपील कार्यकर्ताओं से की. कहा कि वर्षों पूर्व जब मैं इस क्षेत्र में आयी थी. तब भी क्षेत्र में विकास शून्य था. हर गांव में पेयजल नहीं पहुच पाया है. दुमका से जेएमएम प्रत्याशी पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्षों से क्षेत्र में रहे शिकारीपाड़ा विधानसभा के विधायक ने जनता को विकास के नाम पर ठगने का काम किया है. सरकार ने विकास के नाम पर सिर्फ लूटने का कार्य किया है. हर तरफ अवैध धंधों को संरक्षण देने का काम कर रही है. कहा कि मोदी जी के विकास की गाड़ी की रफ्तार को और तेज करने के लिए एकजुट रहकर झारखंड की सभी लोकसभा सीट पर जी जान से मेहनत करते हुए अबकी बार 400 पार का आंकड़ा छूना है. उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता होगी काठीकुंड को रेल लाइन से जोड़ना. कार्यक्रम को पूर्व मंत्री सह लोकसभा प्रभारी राज पालिवार ने भी संबोधित किया. मौके पर जिलाध्यक्ष गौरवकांत, निवास मंडल, जिलाध्यक्ष फारुख अनवर, भाजपा नेता परितोष सोरेन, रामनारायण भगत, संतोष सोरेन, मंडल अध्यक्ष लालचंद पाल, विमला नीपू सोरेन, उमाशंकर भगत, एल्बीनस किस्कू, मुन्ना भगत, राजू दत्ता, बीनू किस्कू, मनोज नाग, शंभू पाल, खलील अंसारी, जहीर अंसारी, गणेश राय, बिसंभर मंडल, गंगा पाल,छोटू मुर्मू,अभिजीत,सुरेश प्रसाद,विनय टुडू सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें