दुमका कोर्ट. छेड़खानी समेत अन्य एक मामले में सोमवार को कांग्रेस के पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव की पेशी हुई. विधायक की पेशी दो अलग-अलग मामले में अपर जिला जज सह विशेष न्यायाधीश तृतीय लक्ष्मण प्रसाद के न्यायालय में हुई. दोनों मामले गवाही के लिए निर्धारित थी. पहला मामला गोड्डा मुफस्सिल थाने में दर्ज प्राथमिकी 37/17 से संबंधित था, जिसमें अदाणी पावर प्लांट के विरोध में किये गये आंदोलन को लेकर सरकारी संपत्ति को नुकसान, धक्का-मुक्की समेत अन्य आरोपों में दर्ज हुआ था. इसमें प्रदीप यादव, धर्मेन्द्र राय एवं कैलाश मंडल थे. वहीं दूसरा मामला में महिला कार्यकर्ता द्वारा प्रदीप यादव पर लगाये गये दुष्कर्म के आरोप से संबंधित है. मामले में देवघर साइबर थाना कांड संख्या 13/2019 में दर्ज हुआ था. यह मामला 20 अप्रैल 2019 का है. उस समय प्रदीप यादव झारखंड विकास मोर्चा प्रजातांत्रिक के महासचिव पद पर काबिज थे. इसी दौरान उनकी ही पार्टी की एक महिला नेत्री ने उन पर होटल में बुला कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था. मामले को लेकर उक्त महिला ने साइबर थाने में यौन उत्पीड़न का केस दर्ज करवाया था. बॉक्स : मिलकर लड़ेंगे चुनाव, कोई नहीं आएगी दुमका. कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बात की. कहा कि दीपिका सिंह पांडेय का टिकट कटना आलाकमान का फैसला है. अब जब हमें प्रत्याशी बनाया गया है, तो गठबंधन के तमाम घटक दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे. कहीं कोई परेशानी सामने नजर नहीं आयेगी. दीपिका पांडेय सिंह हो या फिर फुरकान अंसारी हम सभी मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. पिछले 25 वर्षों से एक विधायक के रूप में हमने लगातार सेवा की है. क्षेत्र के साथ कई ज्वलंत मुद्दे को विधानसभा में रखा. अब जनता आशीर्वाद दे. लोकसभा में राज्य की अपनी समुचित हिस्सेदारी की आवाज ऊठाउंगा. डॉ निशिकांत दुबे तीन बार से गोड्डा लोकसभा क्षेत्र से सांसद बन रहे हैं. इसलिए इस चुनाव में मैं उन्हें कमजोर नहीं आंकता. जनता के बीच जाऊंगा और अपनी बातें कहकर उनसे समर्थन मांगूंगा. प्रेस कान्फ्रेंस में जिला अध्यक्ष महेश राम, प्रेम कुमार साह, संजीत कुमार सिंह, प्रो मनोज अंबष्ठ, मार्था हांसदा, अली ईमाम, शहरोज शेख आदि मौजूद थे. प्रदीप यादव ने बाबा बासुकिनाथ मंदिर में पूजा भी की.
दुष्कर्म मामले में विधायक प्रदीप यादव की कोर्ट में हुई पेशी
गोड्डा मुफस्सिल थाने में दर्ज प्राथमिकी थी प्राथमिकी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement