22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूट-खसोट व दलालों की पार्टी बनकर रह गयी है झामुमो : सीता

युवाओ को नौकरी देने एवं नौकरी नहीं मिलने पर भत्ता देने का वादा किया गया था. वर्तमान सरकार जनता से किये गये इन सभी वादों को भूल गयी है

मसलिया. भाजपा के मसलिया एवं बसमत्ता मंडल में कार्यसमिति की बैठक मंडल अध्यक्ष सहदेव मरांडी एवं नरेश चन्द्र मंडल की संयुक्त अध्यक्षता में हुई. सिद्पहाड़ी मैदान में हुई इस बैठक में दुमका लोकसभा प्रत्याशी सीता सोरेन, पूर्व मंत्री सह भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ लुईस मरांडी, दुमका विधानसभा प्रभारी वीरेंद्र मंडल व जिला अध्यक्ष गौरव कांत मुख्य रूप से उपस्थित रहे. प्रत्याशी सीता सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार जनता से किए गए वादों को भूल गयी है. युवाओ को नौकरी देने एवं नौकरी नहीं मिलने पर भत्ता देने का वादा किया गया था. वर्तमान सरकार जनता से किये गये इन सभी वादों को भूल गयी है. अबुआ आवास योजना राज्य सरकार लायी, लेकिन इसमें भी बिचौलिया हावी हो गया है. सरकार अबुआ आवास के प्रचार प्रसार में जनता के पैसों की बरबादी की है. धरातल में कोई भी योजना नही दिख रही है. झामुमो पार्टी सिर्फ लूट खसोट व दलालों की पार्टी बन कर रह गयी है. सीता सोरेन ने कहा कि इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के पास जनता तक पहुंचने के लिए कोई मुद्दा नही है. दुमका की जनता राज्य सरकार के कारनामे से ऊब गयी है. जनता पीएम नरेंद्र मोदी के विकास को देख कर वोट करेंगे और विकसित भारत का संकल्प को पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि अबकी बार 400 पार लाकर और एक बार फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएंगे. प्रत्याशी सीता सोरेन ने इसी क्रम में बिहाजोरी,बड़ा चांदना एवं सिंगरोगादी गांव में जन संपर्क किया. इस दौरान दिनेश दत्ता, गुंजन मरांडी,बासंती मुर्मू,अक्षय दास, तरुण सेन,रवि शंकर झा,प्रेमलता भगत,रूसिलाल टुडू,बलदेव हांसदा,दिलीप सेन,गिरिधारी पंडित,विमल मंडल,संजय मंडल,राजीव दास,दिनेश मरांडी, संतोष सोरेन,गौतम साह,धरम मंडल,विकास दास,पवन मंडल,अमित झा,कांचन दास,सनातन हांसदा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें