BJP एसटी मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष कालेश्वर मुर्मू गिरफ्तार, मनरेगा घोटाला मामला

बीजेपी एसटी मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष कालेश्वर मुर्मू को मनरेगा घोटाला मामले में गिरफ्तार कर लिया गया. वेंडर के तौर पर फर्जी विपत्र प्रस्तुत कर उनपर अवैध निकासी का आरोप है.

By Jaya Bharti | August 12, 2023 9:49 AM

Dumka News. दुमका जिले के जामा थाने की पुलिस ने मनरेगा घोटाला में वेंडर रहे कालेश्वर मुर्मू को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. कालेश्वर मुर्मू भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार जामा थाना कांड संख्या 24/18, भादवि की धारा 409, 406, 420, 467, 468 एवं 120 B के तहत दर्ज हुई थी, इसमें कालेश्वर मुर्मू प्राथमिक अभियुक्त रहे हैं. उनके विरुद्ध यह प्राथमिकी भटनिया, बेदिया एवं छैलापाथर पंचायत की मनरेगा योजना पशु शेड, बकरी शेड एवं डोभा निर्माण में फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत कर 51 लाख 365 रुपये की अवैध निकासी को लेकर दर्ज करायी गयी थी.

उक्त मामले में तत्कालीन बीडीओ विवेक कुमार सुमन सहित अन्य सात लोगों को आरोपी बनाया गया था. इसी मामले में गुरुवार को निश्चितपुर गांव के डाकपाल सनातन किस्कू को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है. मनरेगा घोटाला में जामा थाने की पुलिस ने दो दिनों के अंदर तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इनमें एक रोजगार सेवक है. बता दें कि यह प्राथमिकी तत्कालीन बीडीओ शिशिर कुमार सिंह ने जामा थाने में दर्ज करायी थी.

शुक्रवार को प्रेम प्रकाश भी गिरफ्तार

बता दें कि शुक्रवार को झारखंड के चर्चित कारोबारी प्रेम प्रकाश की भी गिरफ्तारी हुई. प्रेम प्रकाश को जालसाजी कर जमीन की खरीद बिक्री मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया है. लैंड स्कैम मामले में ईडी की विशेष अदालत ने शुक्रवार को प्रेम प्रकाश (पीपी) को पांच दिनों की रिमांड की मंजूरी दी है. दरअसल, जालसाज अफसर अली और उसके सहयोगियों ने मिलकर बरियातू के चेशायर होम रोड स्थित खाता नंबर-37, प्लाट नंबर-28 की एक एकड़ जमीन का फर्जी डीड बनाया. उस डीड में गंगाधार राय को जमीन का मालिक बना दिया गया. बाद में इम्तियाज व भरत कुमार ने उसके उत्तराधिकारी राजेश राय से पावर ऑफ अटॉर्नी ले ली. इन दोनों जमीन पुनीत भार्गव को 178 करोड़ रुपये में जमीन बेच दी. बाद में पुनीत भार्गव ने यह जमीन 180 करोड़ रुपये में विष्णु अग्रवाल को बेच दी. ईडी को जांच में यह भी पता चला है कि पुनीत भार्गव के शिवा फेबकॉन के नाम पर विष्णु अग्रवाल ने उक्त रुपये दिये. बाद में विष्णु अग्रवाल की कंपनी आदर्श हाइट्स के खाते 101 करोड़ रुपये प्रेम प्रकाश की कंपनी जैमिनी इंटरप्राइजेज खाते में डाले गये. उसे इस पूरे मामले को सेटल करने के लिए यह रुपये दिये गये.

Also Read: झारखंड : ईडी ने प्रेम प्रकाश को किया गिरफ्तार, जालसाजी कर जमीन खरीद-बिक्री का मामला

Next Article

Exit mobile version