मसलिया. मसलिया थाना क्षेत्र में बीते दिन हुई मोबाइल छिनतई पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दर्ज प्राथमिक के अनुसार एक अप्रैल शाम को एलएनटी कंपनी के कर्मी मोहसीन अहमद काम कर वापस मसलिया-दलाही मुख्य पथ पर जा रहा था. शिकारपुर पहाड़ के नीचे पीछा कर एक अज्ञात बाइक सवार मोहसीन अहमद को रोककर गाली गलौज धक्का मुक्की करते हुए वीवो टी 2 एक्स मोबाइल को छीनकर ले भागे. मोबाइल में एयरटेल सिम लगा हुआ था. मोहसीन द्वारा हल्ला करने पर छिनतई करने वाले युवक भाग गया. मोहसीन अहमद ने छिनतई करने वाले युवक के हुलिया व बाइक नंबर को पहचान लिया था. उनके पास लाल रंग का होंडा साइन 125 जिसका नंबर जेएच 15 एबी 3737 था. एलएनटी कंपनी के कर्मी मोहसीन अहमद गढ़वा जिले के मझिअवा थाना अंतर्गत सोनपुरवा गांव के रहने वाला है, वर्तमान में मसलिया क्षेत्र में पाइप बिछाने का काम कर रहा है. मोहसीन ने मसलिया थाना में लिखित शिकायत की. इसके आधार पर पुलिस कार्रवाई करते जामा थाना क्षेत्र के छैलापाथर गांव से आरोपी युवक खालिद अंसारी (33) को छिनतई की गयी. मोबाइल के साथ पकड़ कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया. वहां से आरोपी युवक को जेल भेज दिया. पुलिस ने आरोपी के पास से एक लाल रंग का होंडा साइन 125 का मोटरसाइकिल जिसका नंबर जेएच 15 एबी 3737, वीवो 16 मोबाइल, एक छोटा जिओ फोन एवं छिनतई की गयी वीवो टी 2 एक्स जब्त किया है. आरोपी का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. 2015 में इनके खिलाफ नाबालिग के साथ छेड़खानी, मारपीट के आरोपी था. वही 2016 में मसलिया हाजत से भागने का भी आरोप है. कांड के उद्भेदन में थाना प्रभारी अनिल कुमार टूडू, एसआई उमेश सिंकू सहित पुलिस बल शामिल थे.
एलएंडटी कंपनी के कर्मी से मोबाइल छिनतई के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल
दर्ज प्राथमिक के अनुसार एक अप्रैल शाम को एलएनटी कंपनी के कर्मी मोहसीन अहमद काम कर वापस मसलिया-दलाही मुख्य पथ पर जा रहा था
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement