10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बासुकिनाथ श्रावणी मेला क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क सेवा बदहाल, कांवरिये परेशान

खराब कनेक्टिविटी के कारण दूरभाष मोबाइल पर संपर्क करना मुश्किल हुआ, इंटरनेट सेवा ठप्प पड़ जाने से डिजिटल लेन-देन नहीं हो पा रहा है.

बासुकिनाथ. राजकीय श्रावणी मेला के दौरान बासुकिनाथ धाम पहुंचनेवाले कांवरियाें को मोबाइल नेटवर्क की खराब कनेक्टिविटी के कारण भारी समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है. मेला क्षेत्र में जियो, बीएसएनएल, एयरटेल सहित सभी मोबाइल नेटवर्क सेवा ध्वस्त हो गया है. सबसे अधिक परेशानी खराब नेटवर्क की खराब कनेक्टिविटी के कारण हो रही है. जरमुंडी में तो दो सप्ताह से बीएसएनएल खराब है. साथ ही बदहाल इंटरनेट सेवा और बदतर नेटवर्क कनेक्टिविटी से कांवरियों को जहां अपने परिजनों से संपर्क स्थापित करने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं कांवरियों को मनी ट्रांसफर और इंटरनेट बैंकिंग आदि सुविधाओं के लाभ से महरूम होना पड़ रहा है. बदहाल नेटवर्क के कारण फोन पे, गूगल पे सहित अन्य सुविधाओं का लाभ कांवरियों को नहीं मिल पा रहा है. डिजिटल लेन-देन नहीं होने से जरूरतमंद कांवरियों को पैसे की तंगी से व्यापक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मोबाइल नेटवर्क की खराब कनेक्टिविटी के कारण बासुकिनाथ मेला क्षेत्र में नाममात्र का नेटवर्क काम कर रहा है. श्रावणी मेला के पिछले एक सप्ताह से देखा गया कि भूले बिछड़े एक दूसरे श्रद्धालु के पास मोबाइल रहने के बावजूद संपर्क नहीं हो पाया. इसके कारण परिजनों को रोते-बिलखते भी देखा गया. स्थानीय लोगों ने एसडीओ से नेटवर्क कंपनी के अधिकारी से इस संबंध में बात करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें