21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका जिले में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू, 247991 वोटर, 368 बूथों में डाले जायेंगे वोट

Jharkhand Assembly Bye Election 2020 : दुमका : दुमका अनुसूचित जनजाति सुरक्षित विधानसभा सीट पर आगामी 3 नवंबर, 2020 को मतदान होगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी राजेश्वरी बी ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता एवं धारा 144 प्रभावी हो गयी है. विधानसभा उपचुनाव में मतदान के लिए 225 भवनों में 368 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जिनमें से 82 सहायक मतदान केंद्र (ऑक्जिलरी बूथ) होंगे. इस विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव में दुमका एवं मसलिया प्रखंड में रहने वाले 1,24,750 पुरुष के अलावा 1,22,968 महिला एवं एक ट्रांसजेंडर तथा 272 सर्विस वोटर सहित 2,47,991 वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

Jharkhand Assembly Bye Election 2020 : दुमका : दुमका अनुसूचित जनजाति सुरक्षित विधानसभा सीट पर आगामी 3 नवंबर, 2020 को मतदान होगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी राजेश्वरी बी ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता एवं धारा 144 प्रभावी हो गयी है. विधानसभा उपचुनाव में मतदान के लिए 225 भवनों में 368 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जिनमें से 82 सहायक मतदान केंद्र (ऑक्जिलरी बूथ) होंगे. इस विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव में दुमका एवं मसलिया प्रखंड में रहने वाले 1,24,750 पुरुष के अलावा 1,22,968 महिला एवं एक ट्रांसजेंडर तथा 272 सर्विस वोटर सहित 2,47,991 वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी ने बताया कि 10 दुमका (अजजा) विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी दुमका महेश्वर महतो होंगे, जबकि सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में अंचल अधिकारी दुमका सागरी बराल, प्रखंड विकास पदाधिकारी दुमका राजेश कुमार सिन्हा एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी मसलिया संजय कुमार होंगे.

उन्होंने बताया कि उप चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से संपन्न कराने के लिए इन 368 मतदान केंद्रों के लिए कुल 46 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 45 माइक्रो ऑब्जर्वर, 405 पीठासीन पदाधिकारी, 405 प्रथम मतदान पदाधिकारी, 405 द्वितीय मतदान पदाधिकारी एवं 405 तृतीय मतदान पदाधिकारी को चिह्नित कर लिया गया है.

Also Read: Jharkhand Assembly Bye Election 2020 : बिना वोटर आईडी कार्ड के भी आप कर सकते हैं मतदान, बशर्ते आपके पास होने चाहिए ये डाॅक्यूमेंट
हेल्पलाइन नंबर जारी

उन्होंने कहा कि विधानसभा उपचुनाव 2020 में चुनाव संबंधित किसी प्रकार की जानकारी हेल्पलाइन नंबर 1950 से प्राप्त की जा सकेंगी. वहीं, जिला नियंत्रण कक्ष के मोबाइल संख्या 7979899442 एवं 7903023351 पर 24×7 कॉल कर किसी प्रकार की जानकारी दी जा सकेगी और प्राप्त की जा सकेगी.

बूथों की स्थिति

दुमका में विधानसभा उपचुनाव के लिए दुमका और मसलिया प्रखंड के बूथों की बता करें, तो दुमका में बूथ संख्या 1 से 185 बूथ में कुल बूथ की संख्या 185 है, जबकि सहायक बूथ की संख्या 39 है. इसी तरह से मसलिया प्रखंड में 186 से 286 बूथ संख्या में कुल बूथ 101 है और सहायक बूथ की संख्या 43 है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें