Loading election data...

पांचवे दिन भी धरना पर डटे रहे मुफ्फसिल लिपिक

आंदोलन के पांचवें दिन बड़ी संख्या में कर्मी पुराना समाहरणालय परिसर में आंदोलन में डटे रहे. सरकार के विरुद्ध जमकर आक्रोश का इजहार किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 16, 2024 7:09 PM

संवाददाता, दुमका राज्य मुफ्फसिल लिपिक मोर्चा दुमका इकाई का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है. आंदोलन के पांचवें दिन बड़ी संख्या में कर्मी पुराना समाहरणालय परिसर में आंदोलन में डटे रहे. सरकार के विरुद्ध जमकर आक्रोश का इजहार किया. अपनी एकजुटता प्रदर्शित किया. शुक्रवार के आंदाेलन का नेतृत्व प्रमंडलीय अध्यक्ष भोला भारती ने किया. उन्होंने कहा कि हम लिपिकों का न्यूनतम ग्रेड पे 2400 दिये जाने का आदेश पारित होने तक तथा सभी विभागों के लिपिकों लिए एकसमान सेवा शर्त व प्रोन्नत नियमावली लागू होने तक आंदोलन में डटे रहेंगे. श्री भारती ने बताया कि अब तक लिपिकों की हड़ताल को झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ, झारखंड राज्य दो शिक्षक संघ, झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ समेत कुछ और संगठन का समर्थन मिला है. 16 अगस्त से जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय, जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय, क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक कार्यालय संताल परगना प्रमंडल, अवर शिक्षा प्रमंडल पदाधिकारी कार्यालय एवं क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय दुमका, जामा, काठीकुंड के तमाम लिपिक भी हड़ताल मंच पर उपस्थित हुए. हड़ताल में जिलाध्यक्ष जय कुमार गौतम, जिला सचिव ललित सोरेन, जिला कोषाध्यक्ष राजीव रंजन, प्रधान लिपिक समीर घोष, मनीष कुमार गुप्ता, राजीव कुमार श्रीवास्तव, प्राण गोपाल मंडल, गौतम कुमार सेन, उमा कृष्ण मंडल, विजय कुमार, संजीव कुमार व शिक्षा विभाग के साथ अन्य विभागों के लिपिक कर्मचारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version