दाता बाबा के दरगाह में सांसद व विधायक ने माथा टेका
सांसद नलिन सोरेन व विधायक आलोक सोरेन ने माथा टेका तथा मजार पर चादर चढ़ाया.
रानीश्वर. दाता बाबा के दरगाह पाथरचापुड़ी में सोमवार को सांसद नलिन सोरेन व विधायक आलोक सोरेन ने माथा टेका तथा मजार पर चादर चढ़ाया. जेएमएम कार्यकर्ताओं के साथ सांसद व विधायक पाथरचापुड़ी पहुंचे थे. विस व लोस चुनाव में जीत दर्ज करने पर दाता बाबा का आशीर्वाद लिया. मौके पर टिंकू लाहा, अब्दुस सलाम अंसारी, अर्जुन मंडल, अब्दुल रईस खान, भैरव दत्त, जाबिर हुसैन, शेख शाहजहान, रफीक खान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है