24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोहमड़वा गांव पहुंचे सांसद, वन विभाग की कार्रवाई से पीड़ित लोगों को पहुंचायी मदद

राजनीतिक दबाव में बढ़ई समाज के लोगों को झूठे मुकदमे में फंसाया गया : सांसद, कहा, वन विभाग की कार्रवाई के खिलाफ मुकदमे का सारा खर्च उठायेंगे, 36 लोगों को दी 25-25 हजार की मदद

सरैयाहाट (दुमका). सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने शुक्रवार को सरैयाहाट प्रखंड के लोहमड़वा गांव पहुंचकर वन विभाग की ओर से की गयी कार्रवाई से अवगत हुए और विभाग की कार्रवाई को गलत बताया. सांसद ने लोहमड़वा के ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि किन्हीं को मुकदमे से डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि बहुत जल्द उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने वाले वन विभाग और पुलिस के अधिकारी खुद जेल जायेंगे. सांसद ने कहा : लकड़ी का काम करने वाले बढ़ई समाज के इन लोगों को विपक्ष की राजनीतिक दबाव में अधिकारियों ने उनके पारंपरिक औजार को जब्त कर मुकदमे में फंसाया है. विपक्ष की इस राजनीतिक दबाव का पर्दाफाश हो चुका है. बढ़ई समाज के इन पीड़ितों के पक्ष में हमेशा साथ खड़े रहेंगे. वोट की राजनीति करने वालों को विधानसभा चुनाव में जनता मुंहतोड़ जवाब देगी. ग्रामीणों ने बयां किया दर्द गांव के लोगों ने सांसद को बताया कि वे लोग छोटे स्तर पर पारंपरिक रोजगार करते हैं, लेकिन अचानक वन विभाग के अधिकारी पहुंचे और उनके घरों से छोटे-छोटे औजार और अन्य सामानों को जबरदस्ती ले गये. साथ ही उन पर एफआइआर भी दर्ज करा दी. गांव के लोगों के दर्द पर मरहम लगाते हुए सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने तत्काल वन विभाग की कार्रवाई से प्रभावित 36 परिवारों को 25 हजार करके कुल नौ लाख रुपये का आर्थिक सहयोग किया और आगे भी हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया. इसके साथ ही सांसद ने पीड़ितों काे मुकदमा लड़ने के लिए अपने वकील से मिलने को कहा. उन्होंने कहा कि उनके मुकदमे लड़ने के लिए सारा खर्च उठायेंगे. मौके पर मनोज मंडल, देवकांत यादव सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें