सांसद ने किया बालू घाट का उद्घाटन
सांसद ने किया बालू घाट का उद्घाटन
रानीश्वर. मयूराक्षी नदी के छोटा कामती बालू घाट का रविवार को सांसद नलिन सोरेन ने उद्घाटन किया. उन्होंने बताया कि, अब घाट से लोगों को राॅयल्टी देकर बालू उपलब्ध हो पायेगा. बालू घाटों का बंदोबस्ती होने से लोगों को अब आसानी से बालू उपलब्ध हो पायेगा. जानकारी के अनुसार 2016 के बाद से बालू घाटों का बंदोबस्ती नहीं होने से लोगों को बालू के लिए परेशानी झेलनी पड़ती थी. उद्घाटन के मौके पर अर्जुन मंडल,अमल मंडल, दिलीप मोदी, टिंकू लाहा, बकशीश हुसैन खान, भैरव दत्त, चंडी चक्रवर्ती, नारायण पाल, रफीक खान आदि उपस्थित थे. जानकारी के अनुसार मयुराक्षी नदी के एकतला, कुमिरदहा आदि बालू घाटों की बंदोबस्ती हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है