बासुकिनाथ. बिहार के महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने सपरिवार बाबा फौजदारीनाथ की पूजा की. पुरोहित अमरनाथ पत्रलेख व यमुना पंडा ने विधिवत पूरा करायी. सांसद करीब दो दर्जन लोगों के साथ मंदिर कार्यालय से शीघ्रदर्शनम टोकन लेकर मंदिर परिसर में प्रवेश किया. वीआइपी गेट से गर्भगृह में सांसद का प्रवेश कराकर सुगमतापूर्वक जलार्पण कराया. मंदिर प्रांगण स्थित दस महाविद्या देवी की भी पूजा की. पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद के साथ उन्होंने मंदिर कार्यालय में औपचारिक वार्ता की. इसके बाद वन विभाग विश्रामागार में कुछ देर रुके. इसके बाद अपने गंतव्य की ओर चले गये. सांसद ने कहा कि वे प्रत्येक साल सावन के महीना में सुल्तानंगज से जल लाकर पहले बैद्यनाथधाम उसके बाद बासुकिनाथधाम में बाबा फौजदारीनाथ का जलार्पण करते रहे हैं. कहा कि बाबा फौजदारीनाथ का दिया, उनके पास सबकुछ हैं, बाबा भोले से क्षेत्र के जनता के कल्याण की कामना की. कहा भोलेनाथ सबकी सुनते हैं, वे दयालु है. मौके पर मंदिर प्रभारी आशुतोष ओझा सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है