17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Muharram 2024: बिहार के बाद झारखंड में भी मुहर्रम जुलूस पर लहराया फिलिस्तीन का झंडा, VHP और बजरंग दल ने की ये मांग

Muharram 2024: बिहार के दरभंगा, नवादा और मोतिहारी के बाद झारखंड के दुमका में भी मुहर्रम जुलूस के दौरान युवकों ने फिलिस्तीन का झंडा लहराया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने इसे राष्ट्रद्रोह बताया है और कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

Muharram 2024: दुमका (आनंद जायसवाल): बिहार के दरभंगा, नवादा और मोतिहारी के बाद झारखंड के दुमका में भी मुहर्रम जुलूस के दौरान फिलिस्तीन का झंडा लहराया गया. मुहर्रम पर निकले अखाड़े के दौरान कुछ युवकों द्वारा फिलिस्तीन का झंडा लहराये जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी मिली है. सूचना का सत्यापन किया जा रहा है. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने इसे राष्ट्रद्रोह करार दिया है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

वायरल वीडियो का सत्यापन कर रही पुलिस

दुमका जिले के दुधानी में टॉवर चौक के पास मुहर्रम पर एक युवक फिलिस्तीन का झंडा लहराता दिखा. बाद में शिवपहाड़ से टीन बाजार व टाटा शोरूम से टीन बाजार के बीच भी एक डीजे गाड़ी में सवार युवक को फिलिस्तीन का बड़ा झंडा लहराते देखा गया. दिनभर सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होता रहा. हालांकि इस मामले में पूछे जाने पर एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि वायरल वीडियो को लेकर ऐसी जानकारी उन्हें भी मिली है. सूचना का सत्यापन किया जा रहा है.

विहिप व बजरंग दल ने निंदा की, इसे राष्ट्रद्रोह का मामला बताया


मुहर्रम जुलूस के दौरान दुमका के दुधानी टावर चौक एवं मुहर्रम जुलूस में डीजे के ऊपर शहर के विभिन्न स्थानों पर फिलिस्तीन का झंडा लहराये जाने को विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने राष्ट्रद्रोह का मामला करार दिया है और इसकी निंदा की है. दुमका जिला प्रशासन और भारत सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द इस पर कड़ी कार्रवाई करें और फिलिस्तीन का झंडा लहराने वाले लोगों को चिन्हित कर सख्त से सख्त सजा दी जाए. इसके साथ ही जिस अखाड़े में यह किया गया है, उन सभी पर मुकदमा दर्ज किया जाए.

जल्द से जल्द कार्रवाई करे जिला प्रशासन

जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल यह कभी बर्दाश्त नहीं कर सकता कि जिस देश में हम रहते हैं, उस देश से गद्दारी करके किसी दूसरे देश का झंडा फहराया जाए. दोनों संगठनों द्वारा कहा गया है कि ऐसे कृत्य से देश के अंदर आंतरिक सुरक्षा भी कम होती है और भारत में आतंकवादी गतिविधियां भी बढ़ती हैं. उन्होंने मांग की है कि दुमका जिला प्रशासन इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करे अन्यथा बजरंग दल सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेगा.

Also Read: Muharram 2024: गिरिडीह में करंट लगने से ताजिया निशान ले जा रहे युवक की मौत, दो की हालत गंभीर

Also Read: Muharram Violence: हजारीबाग में मुहर्रम के जुलूस के दौरान पत्थरबाजी, वाहनों में तोड़फोड़, पुलिसकर्मी समेत दर्जनों लोग घायल

Also Read: Muharram Violence: धनबाद में 3 अखाड़ा कमेटियों की भिड़ंत, एक घंटे तक होती रही ईंट-पत्थर की बारिश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें