झारखंड: मुंशी सोरेन हत्याकांड में एक किशोर समेत तीन धराये, पिता-पुत्र भेजे गए जेल
एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी ने बताया कि रानीश्वर थाना क्षेत्र के कठलिया के मुंशी सोरेन की हत्या के मामले में मृतक की पत्नी सरोज मुनी मुर्मू के फर्द बयान पर केन्दपहाड़ी फुटबॉल मैदान के बगल डंगाल की झाड़ियों में पति की हत्या कर लाश को छिपा देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
दुमका/शिकारीपाड़ा: झामुमो के कार्यकर्ता मुंशी सोरेन की हत्या के मामले में शिकारीपाड़ा थाने की पुलिस ने एक किशोर सहित तीन लोगों की संलिप्तता पाते हुए उन्हें धर दबोचा है. पुलिस द्वारा किशोर को निरूद्ध किया गया है, जबकि अन्य दोनों (प्रेम मुर्मू एवं रसिक मुर्मू) को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी ने रविवार को शिकारीपाड़ा थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये जानकारी दी.
छापेमारी दल का गठन कर किया अरेस्ट
एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी ने बताया कि रानीश्वर थाना क्षेत्र के कठलिया के मुंशी सोरेन की हत्या के मामले में मृतक की पत्नी सरोज मुनी मुर्मू के फर्द बयान के आधार पर केन्दपहाड़ी फुटबॉल मैदान के बगल डंगाल की झाड़ियों में पति की हत्या कर लाश को छिपा देने के आरोप में शिकारीपाड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. कांड मे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर नूर मुस्तफा अंसारी के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया था. अनुसंधान के क्रम में प्राप्त साक्ष्य के आधार पर छापेमारी दल द्वारा छापेमारी के क्रम में कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है.
Also Read: झारखंड: गया-कोडरमा रेलखंड पर मालगाड़ी बेपटरी, एक घंटे बाद शुरू हुआ ट्रेनों का परिचालन
गिरफ्तार पिता-पुत्र भेजे गए जेल
स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर कांड के अन्य अप्राथमिकी अभियुक्त प्रेम मुर्मू (25 वर्ष) एवं उसके पिता रसिक मुर्मू (55 वर्ष) साकिन-कठहलिया थाना रानीश्वर को गिरफ्तार किया गया. इनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त की गयी लोहे की टांगी, मोबाइल एवं अभियुक्त द्वारा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं मृतक की मोटरसाइकिल को बरामद किया गया. हत्या में प्रयुक्त टांगी, मोटरसाइकिल के अलावा मोबाइल भी बरामद किया गया है. टीम में थाना प्रभारी उमेश राम, पंकज कुमार (अनुसंधानकर्ता), मनोज करमाली, सोमाय किस्कू एवं जीवन तीयू आदि शामिल थे.