Loading election data...

दिल दहलाने वाली है अंकिता सिंह की निर्मम हत्या, बोलीं प्रियंका गांधी- हत्यारों को मिले जल्द से जल्द सजा

Dumka Murder Case: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने आज यानी मंगलवार को कहा कि झारखंड में एक लड़की की निर्मम हत्या के मामले में अपराधियों को त्वरित और सख्त सजा मिलनी चाहिए. प्रियंका गांधी ने कहा कि अपराध की रोकथाम और न्याय के लिए जरूरी है कि अपराधी को सख्त से सख्त सजा मिले.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2022 12:09 PM
an image

Dumka Murder Case: झारखंड के दुमका की रहने वाली अंकिता सिंह की हत्या मामले में आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा की मांग तेज होती जा रही है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इस मामले में आरोपी शाहरुख को सख्त सजा देने की मांग की है. प्रियंका गांधी से पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी कहा था कि देश ऐसे करतूतों को कभी सहन नहीं करेगा. सीएम केजरीवाल ने भी आरोपी को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है.

आरोपियों को तवरित और सख्त सजा मिले- प्रियंका: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने आज यानी मंगलवार को कहा कि झारखंड में एक लड़की की निर्मम हत्या के मामले में अपराधियों को त्वरित और सख्त सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि झारखंड में 12 वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा की निर्मम हत्या की घटना दिल दहलाने वाली है.

जल्द पूरी हो कानूनी प्रक्रिया: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ये भी कहा कि अंकिता के अपराधियों त्वरित सजा मिलनी चाहिए. प्रियंका गांधी ने कहा कि अपराध की रोकथाम और न्याय के लिए जरूरी है कि अपराधी को सख्त से सख्त सजा मिले. उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाओं में सख्त और जल्द कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाए.

पुलिस की गिरफ्त में है आरोपी शाहरुख: बता दें, यह मामला 23 अगस्त का है. जब झारखंड के दुमका में एकतरफा प्यार के चलते शाहरुख नामक युवक ने अंकिता नाम की छात्रा पर खिड़की से कथित तौर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी. इस घटना के समय युवती अपने कमरे में सो रही थी. घटना में छात्रा बुरी तरह झुलस गई थी. युवती को बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स में भर्ती कराया गया जहां रविवार को उसकी मौत हो गई. आरोपी शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया गया है.
भाषा इनपुट के साथ

Also Read: अंकिता सिंह हत्या मामले में न्याय की उठी मांग, बोले CM अरविंद केजरीवाल, हत्यारों को मिले कड़ी से कड़ी सजा

Exit mobile version