Lead : दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, कुएं से शव बरामद
गांव की सुशीला देवी बीते 29 जनवरी से लापता थी, जिसके शव को स्थानीय पुलिस ने सोमवार को गांव के ही पास कुएं से बरामद किया है. पुलिस इस मामले में विवाहिता के पति गणेश यादव को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
वारदात. सरैयाहाट थाना क्षेत्र के नया ढोलगड़िया गांव की घटना, पति गिरफ्तार
प्रतिनिधि, सरैयाहाटदहेज की कुप्रथा की आग में न जाने कितने बेटियां जल चुकी है. इसे रोकने के लिए कानून तो बना दिया गया है, लेकिन आज भी बहु बेटी दहेज के कारण हर रोज प्रताड़ना की शिकार हो रही है. ताजा मामला सरैयाहाट थाना क्षेत्र के नया ढोलगड़िया गांव का है, जहां दहेज को लेकर विवाहिता की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने का मामला सामने आया है. गांव की सुशीला देवी बीते 29 जनवरी से लापता थी, जिसके शव को स्थानीय पुलिस ने सोमवार को गांव के ही पास कुएं से बरामद किया है. पुलिस इस मामले में विवाहिता के पति गणेश यादव को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया था. याद हो कि 29 जनवरी को विवाहिता के ससुर अजय यादव ने अपनी बहु के लापता होने को लेकर सनहा दर्ज कराया था. इसमें पिछले कुछ दिनों से दोनों पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद हुआ था. वहीं इस मामले में विवाहिता के भाई अरुण यादव ने विवाहिता के ससुरालवालों पर दहेज की मांग को लेकर उसकी बहन की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के नियत से उसके शव को छुपा देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था. विवाहिता के भाई द्वारा बहनोई गणेश यादव, ससुर अजय यादव, सास रेखा देवी व देवर बंधन यादव को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. आवेदन के मुताबिक उसके बहन के ससुरालवालों की ओर से दहेज में एक चारपहिया वाहन व अन्य सामग्री की मांग को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित किया जाता था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गणेश का किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंध था, जिसका सुशीला द्वारा विरोध किया जाता था. यहीं दोनों में लड़ाई-झगड़े का कारण रहता था. सुशीला अरुण की इकलौती बहन थी. विवाहिता की मौत की सूचना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा है.
कोट
हिरासत में कड़ी पूछताछ के बाद उसने बताया कि सुशीला की हत्या कर उसने शव को कुएं में फेंक दिया था. आरोपी ने पहले कई तरह के कहानियां गढ़ कर पुलिस को इधर-उधर भटकाने का प्रयास किया. अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, जो जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होंगेताराचंद्र , थाना प्रभारी, सरैयाहाट
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है