19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिकारीपाड़ा में धारदार हथियार से अधेड़ महिला की हत्या

दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र स्थित सिरुवाडीह में अधेड़ महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी है. बेटे ने मां की हत्या का आरोप पिता पर लगाया है.

-बेटे ने पिता पर लगाया मां की हत्या करने का आरोप -घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा (दुमका). दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र स्थित सिरुवाडीह में अधेड़ महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी है. बेटे ने मां की हत्या का आरोप पिता पर लगाया है. घटना के बाद से आरोपी फरार है. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल, दुमका भेज दिया. मृतका 62 वर्षीय सादेश्वरी देवी लखन मंडल (65) की पत्नी थी. मृतका के बेटे मानव मंडल के अनुसार, उसके पिता और मां में अक्सर झगड़ा होते रहता था. गुरुवार देर रात को पिता ने धारदार हथियार से उसकी मां के सिर व चेहरे पर प्रहार कर कमरे को बाहर से बंद कर ताला लगा दिया और फरार हो गया. शुक्रवार की सुबह पिताजी के कमरे में ताला लगा पाया, तो सोचा कि मां और पिताजी डाॅक्टर को दिखाने सिउड़ी गये हैं. लेकिन, कमरे की खुली खिड़की से झांकने पर देखा कि कमरे के अंदर कुछ गलत हुआ है. जब ताला तोड़ा गया तो कमरे के अंदर सादेश्वरी देवी मृत पड़ी थी. उसका सिर दो भाग में बंटा था तथा एक आंख में छड़ जैसे नुकीले सामान से प्रहार किया गया था. थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरिप्रसाद साह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.पुलिस अनुसंधान कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें