टेपरा नदी से महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद

पोस्टमार्टम कराने भेज कर छानबीन में जुटी जामा थाने की पुलिस

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 11:36 PM
an image

जामा. प्रखंड के मधुबन गांव के पास टेपरा नदी से शनिवार को जामा थाना पुलिस ने महिला का शव बरामद किया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महिला का शव क्षत-विक्षत है. दाहिने हाथ की मांसपेशियां उखड़ी हुई थी और सिर क्षत-विक्षत था. पूरा शरीर भी फूला हुआ था. प्रथम दृष्ट्या ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शव के हाथ और मुंह का भाग किसी जंगली जानवर द्वारा अलग कर दिया गया है. महिला के शरीर में लाल रंग का कपड़ा है. मामले में जामा थाना प्रभारी अजित कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका भेज दिया गया है. महिला की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. कहा कि प्रथम दृष्ट्या हत्या की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है, लेकिन शव को देखने से प्रतीत हो रहा है कि घटना कई दिन पहले की है,क्योंकि शरीर फूला हुआ है. शव क्षत विक्षत बरामद हुआ है और हरेक दृष्टि से जांच एवं छानबीन शुरू कर दी गई है. श्री कुमार ने बताया कि आसपास थाना में गुमशुदगी के दर्ज मामलों की भी जानकारी प्राप्त की जा रही है और सोशल मीडिया में भी सूचना देकर जानकारी प्राप्त की जा रही है. जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version