15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहला फुसला कर नाबालिग लड़की को भगा ले जाने के आरोप में युवक गया जेल

बहला फुसला कर नाबालिग लड़की को भगा ले जाने के आरोप में युवक गया जेल

काठीकुंड. दुमका जिले के काठीकुंड प्रखंड क्षेत्र के 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर भगा ले जाने के आरोपी युवक को काठीकुंड पुलिस ने जेल भेज दिया है. यह कार्रवाई नाबालिग की मां द्वारा लिखित आवेदन दिए जाने के बाद की गयी. आवेदन के अनुसार लड़की बुधवार शाम को घर से निकली थी. रात तक घर नहीं लौटने के बाद परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गयी. ग्रामीणों द्वारा पता चला कि लड़की चांदोपानी गांव के छोटेलाल सिंह के साथ जाती दिखी थी. लड़की के परिजनों द्वारा इस संबंध में थाना में आवेदन दिया गया. कार्रवाई करते हुए काठीकुंड पुलिस ने दोनों को मधुपुर से बरामद किया गया. इस संबंध में थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार ने बताया कि नाबालिग को बहला फुसला कर भगा ले जाने के आरोप में युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं नाबालिग सीडब्ल्यूसी के जिम्मे है, जहां से कानूनी प्रक्रिया के तहत परिजनों को सौंप दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें