दुमका नगर. नगर परिषद चौक के पास गुरुवार की रात पिकअप वैन के धक्के से टोटो सवार दो महिला व चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल टोटो चालक की नाजुक हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. घायलों में केवटपाड़ा निवासी चंदन मल्लाह (50) उसकी मां और बहन शामिल थे. जानकारी के मुताबिक चंदन की मां और बहन सिंधी चौक में सब्जी का व्यापार करती है. रोज की तरह चंदन अपनी मां और बहन को टोटो से घर ले जा रहा था. नगर परिषद चौक के पास विपरीत दिशा से आ रही पिकअप वैन के धक्के से तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. हादसे के बाद चालक घटनास्थल पर पिकअप छोड़कर फरार हो गया. पुलिस पिकअप वैन को जब्त कर ली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है