पाकुड़. नगर परिषद की ओर से 35 दुकानों का आवंटन किया जाना है. इसको लेकर तैयारी की जा रही है. नगर परिषद कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दुकानों का आवंटन लाटरी के माध्यम से किया जाना है. 24 अगस्त को दुकानों का आवंटन किया जाना है. वहीं, सोमवार को दुकानों के लिए करीब 300 लोगों ने लॉटरी फॉर्म लिया. नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी राजकमल मिश्रा ने बताया कि नगर परिषद की ओर से 35 दुकान बनाया गया है. यह दो जगहों हाटपाड़ा व बस स्टैंड में बनाया गया है. हाटपाड़ा में 16 तथा बस स्टैंड में 19 दुकानें हैं. इसका आवंटन किया जाना है. दुकान के लिए 300 लोगों ने लाॅटरी फाॅर्म खरीदा है. 10 अगस्त तक फाॅर्म जमा ली जायेगी. 24 अगस्त को इसका आवंटन किया जायेगा. दुकान के लिए कुछ शर्त हैं. दुकान का आवंटन तीन साल के मान्य रहेगा. दुकानों के लिए 70 हजार रुपये अग्रिम राशि के तौर पर जमा करनी होगी. वहीं, 1500 रुपये महीने का किराया तय किया गया है. दुकानदार की ओर से दुकान छोड़े जाने पर जमा अग्रिम राशि वापस लौटा दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है