दुमका. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की स्पेशल रैपौटियर सुचित्रा सिन्हा शनिवार को दुमका पहुंची, जहां जिला प्रशासन की ओर से जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अंजु कुमारी ने उनका स्वागत किया. श्रीमती सिन्हा ने संप्रेक्षण गृह हिजला एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय दुमका सदर का निरीक्षण किया. उन्होंने गृह की विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, कार्यालय, किशोरों के पुस्तकालय, आवासन कक्ष, व्यावसायिक कक्ष, भोजनालय, शौचालय, क्रीड़ा स्थल, पेयजल, बिजली, बागवानी आदि का निरीक्षण किया. इसके उपरांत उन्होंने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सह अधीक्षक संप्रेक्षण गृह अंजू कुमारी को निर्देश दिया कि झालसा द्वारा उपलब्ध कराए गये एसओपी का अनुपालन हो, सीसीटीवी कैमरों की संख्या में बढ़ोतरी की जाये, जिससे कि किशोरों की समुचित निगरानी की जा सके. इस क्रम में उन्होंने गृह के किशोरों से व्यक्तिगत रूप से भेंट कर समस्याओं को जाना. साथ ही उन्होंने किशोरों द्वारा निर्मित बागवानी, संप्रेक्षण गृह परिसर की साफ-सफाई की प्रशंसा की. संप्रेक्षण गृह के पांच किशोरों द्वारा प्रथम श्रेणी से मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर किशोरों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. तमाम कर्मियों की लगनशीलता विशेष कर गृहपति अब्दुल गफ्फार के कार्यों की प्रशंसा की. संप्रेक्षण गृह परिसर स्थित जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, चाइल्ड हेल्पलाइन के कार्यालयों एवं कर्मियों से प्रत्यक्ष रूप से मिलकर उनके कार्यों का भी अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिया. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय दुमका सदर की बालिकाओं ने स्कूल बैंड के साथ उनका स्वागत किया. पूरे विद्यालय की विधि व्यवस्था, कार्यालय, पुस्तकालय, भोजनालय, शौचालय, क्लास रूम, क्रीड़ास्थल का जायजा उनके द्वारा लिया गया. यहां शिक्षकों की कमी पर नाराजगी जताते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया गया कि भूगोल, गणित और रसायन विज्ञान की रिक्त शिक्षकों की पदों पर शीघ्र नियमानुकूल नियुक्ति की जाये, जिससे कि बालिकाओं की शिक्षा प्रभावित ना हो. बालिकाओं के आवासन कक्ष में पर्याप्त बिजली की व्यवस्था एवं बालिकाओं के आवासन कक्ष की खिड़कियों में पर्दे लगाने तथा स्वाध्याय के लिए स्टडी टेबल शीघ्र उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया. इस क्रम में डीएसडब्ल्यूओ अंजु कुमारी, डीसीपीओ प्रकाश चंद्र, जेजेबी की सदस्य किरण तिवारी, एलपीओ अनिल मोहन ठाकुर, डीईओ सुशील कुमार, एपीओ श्याम सुंदर मोदक, मनोज अम्बष्ट, वार्डन सरबिना परिजात, गृहपति अब्दुल गफ्फार, प्रोबेशन ऑफिसर दिव्यांशु शेखर, शिक्षक अरविंद कुमार एवं सुमित कुमार मोहिनी हेंब्रम, सुबोध एवं चाइल्ड हेल्पलाइन के निक्कू कुमार साह, मो इब्नुल हसन, मो कौशर अंसारी सहित तमाम सदस्य मौजूद थे.
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की स्पेशल रैपौटियर सुचित्रा सिन्हा पहुंची दुमका
गृह की विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, कार्यालय, किशोरों के पुस्तकालय, आवासन कक्ष, व्यावसायिक कक्ष, भोजनालय, शौचालय, क्रीड़ा स्थल, पेयजल, बिजली, बागवानी आदि का निरीक्षण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement