Jharkhand : दुमका पहुंची NCPCR की टीम, पीड़ित परिवार से नहीं हुई मुलाकात
झारखंड की उप राजधानी दुमका में हुए दो विभत्स घटनाओं की जांच के लिए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम पहुंची, लेकिन टीम की मुलाकात पीड़ित परिवार से नहीं हो पायी. इसे लेकर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने ट्वीट किया है.
Dumka News: झारखंड की उप राजधानी दुमका में हुए दो विभत्स घटनाओं की जांच के लिए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम पहुंची, लेकिन टीम की मुलाकात पीड़ित परिवार से नहीं हो पायी. इसे लेकर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने ट्वीट करते हुए कहा है कि पूर्व सूचना दिए जाने के बाद भी पीड़ित परिवार ने मुलाकात नहीं हो पायी.
ट्वीट में क्या लिखा
उन्होंने अपने ट्वीट में लिख्सस है कि दुमका में दो मामलों की जाच के लिए आया हूं. झारखंड सरकार को पूर्व सूचित किया था कि अनुसूचित जनजाति की जिस बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव पेड़ से लटका दिया गया था,उसके परिवार से NCPCR की टीम मिलेगी. जिस पर जिले के उपायुक्त ने सहमति भी दी थी. वहीं उनके घर जाने का कार्यक्रम तय कर प्रशासन ने सूचना दी थी. परंतु यहां उनके गांव आने पर घर पर माता-पिता नहीं मिले. पड़ोसियों ने बताया कि हमारे आने के पहले माता-पिता को एक जीप में बैठाकर कोई ले गया है. सरकार का यह रवैया बेहद असहयोगात्मक व जांच में रुकावट डालने वाला है.
दुमका में दो मामलों की जाँच के लिए आया हूँ,झारखंड सरकार को पूर्व सूचित किया था कि अनुसूचित जनजाति की जिस बच्ची की बलात्कार के बाद हत्या कर शव पेड़ से लटका दिया गया था,उसके परिवार से @NCPCR_ की टीम मिलेगी जिस पर स्थानीय कलेक्टर ने सहमति भी दी थी।
— प्रियंक कानूनगो Priyank Kanoongo (@KanoongoPriyank) September 5, 2022
आज दुमका शहर बंद
आदिवासी युवती के साथ दुष्कर्म और फिर उसकी हत्या किये जाने के विरोध को लेकर आज दुमका बंद किया गया है. शहर पूरी तरह से बंद है. आज के इस बंद का विभिन्न संगठनों ने समर्थन किया है. पूरे शहर में परंपरागत हरवे हथियार के साथ आदिवासी युवा जुलूस निकालकर बंद का आह्वान कर रहे हैं. बंद को लेकर भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा और आजसू पार्टी ने समर्थन दिया है.
क्या है घटनाक्रम
परिजनों के अनुसार, किशोरी मजदूरी करने दुमका गयी थी. वह कभी-कभी मौसी के घर जामा थाना क्षेत्र में रह जाया करती थी. इसी क्रम में आरोपी युवक राज मिस्त्री अरमान अंसारी से उसकी दोस्ती हो गयी. परिजनों का आरोप है कि श्रीअमड़ा निवासी अरमान ने शादी का प्रलोभन देकर पहले उसका यौन शोषण किया. इस क्रम में चार माह की गर्भवती हो जाने पर किशोरी शादी का दबाव बनाने लगी. इस कारण अरमान ने रास्ते से हटाने के लिए पहले किशोरी की हत्या कर दी और फिर शव को फंदे से लटका कर आत्महत्या का रूप दे दिया.