राहत : दुमका के दोनों कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आयी निगेटिव, कोरोना मुक्त हुआ जिला
दुमका जिला के सरैयाहाट प्रखंड के डूमरथर के रहने वाले और दुमका मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती किये गये दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीज की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है. इन दोनों को 5 मई को कोरोना पॉजिटिव पाये जाने पर सरैयाहाट के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के क्वारेंटाइन सेंटर से कोविड-19 हॉस्पिटल के तौर पर विकसित किये गये दुमका मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में आइसोलेशन में भर्ती कर दिया गया था.
दुमका : दुमका जिला के सरैयाहाट प्रखंड के डूमरथर के रहने वाले और दुमका मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती किये गये दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीज की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है. इन दोनों को 5 मई को कोरोना पॉजिटिव पाये जाने पर सरैयाहाट के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के क्वारेंटाइन सेंटर से कोविड-19 हॉस्पिटल के तौर पर विकसित किये गये दुमका मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में आइसोलेशन में भर्ती कर दिया गया था.
Also Read: झारखंड के गढ़वा में 7 युवक सोन नदी में डूबे, गांव में मची चीख-पुकार
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने बताया कि दोनों के दूसरे और तीसरे कोविड-19 टेस्ट की रिपोर्ट आज निगेटिव प्राप्त हुई हैं. इन्हें जल्द ही कोविड-19 अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जायेगा. उल्लेखनीय है कि गुड़गांव से ये दोनों 29 अप्रैल को सरैयाहाट लौटे थे, जिसके बाद इन्हें गांव में प्रवेश से पहले ही क्वारेंटाइन कर दिया गया था. दोनों चचेरे भाई हैं.
एक के पिता की मौत पर ये लौटे थे और क्वारेंटाइन अवधि में इन्होंने बाल दाढ़ी भी बनवा ली थी. राहत की बात थी कि दोनों के संपर्क में आये नाई सहित अन्य परिजन जो संपर्क में आये थे, उनकी जांच रिपोर्ट भी निगेटिव आयी थी. दुमका में यही दो अब तक कोरोना पॉजिटिव मिले थे. इनके ठीक होते ही दुमका जिला कोरोना मुक्त हो गया है. दुमका जिले से 810 सैंपल जांच के लिए भेजे गये थे, जिनमें से 427 की रिपोर्ट आये हैं और 2 पॉजिटिव आये थे.