Flayer : 31वें राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के लिए काठीजोरिया की नेहा बास्की चयनित
31वें राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए जिले के एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय काठीजोरिया की छात्रा नेहा बास्की व सहयोगी छात्रा अनामिका किस्कू के परियोजना कार्य को चुना गया है
संवाददाता, दुमका 31वें राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए जिले के एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय काठीजोरिया की छात्रा नेहा बास्की व सहयोगी छात्रा अनामिका किस्कू के परियोजना कार्य को चुना गया है. प्रतियोगिता 3-6 जनवरी 2025 रविंद्र भवन भोपाल मध्य प्रदेश में आयोजित होगा. परियोजना कार्य का मुख्य विषय – स्वास्थ्य और कल्याण के लिए पारितंत्र को समझना है. प्रोजेक्ट का शीर्षक है- स्टडी ऑफ ट्राइबल फूड एंड इट्स हेल्थ इफेक्ट इन डिफरेंट ट्राइबल एरियाज ऑफ दुमका डिस्ट्रिक्ट. जो पूर्णता आदिवासी भोजन, उनके स्वास्थ्य पर इसका प्रभाव से संबंधित सर्वेक्षण आधारित है. गाइड शिक्षिका पुष्पलता कुमारी के नेतृत्व में को दो तथा बाजरा से लाभ एवं मोटे अनाज के रूप में इन मिलेट्स का उपयोग आदिवासी छात्राएं अपने परिवार में किस प्रकार करती है. इससे क्या-क्या स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होता हैं. कौन-कौन से व्यंजन बनाकर आदिवासी ग्रामीण इनका उपयोग प्रतिदिन करके स्वस्थ रहते हैं. इन सभी का सर्वेक्षण कराकर पारंपरिक ज्ञान पद्धति द्वारा परियोजना रिपोर्ट को प्रस्तुत किया गया है. साइंस फॉर सोसाइटी के शिशिर कुमार घोष एवं पुष्पलता कुमारी, एकलव्य विद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर करुणा शर्मा एवं समस्त विद्यालय परिवार के सदस्यों ने महत्वपूर्ण कार्य के लिए ग्रुप लीडर नेहा बास्की व सहयोगी बाल वैज्ञानिक छात्रा अनामिका किस्कू को शुभकामनाएं दी है. राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भोपाल जाने के लिए जिला समन्वयक पुष्पलता कुमारी का भी चयन किया गया है जो नेहा बास्की समेत कुल 16 झारखंड बाल वैज्ञानिकों व अन्य सदस्यों के साथ जनवरी में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है