मारगोमुंडा, नारायणपुर व सरैयाहाट में बनेंगे नये डिग्री काॅलेज
मारगोमुंडा, नारायणपुर व सरैयाहाट में बनेंगे नये डिग्री काॅलेज
आनंद जायसवाल, दुमका संताल परगना क्षेत्र में जल्द ही तीन नए डिग्री कॉलेजों की स्थापना की जाएगी. इन कॉलेजों के निर्माण के लिए 30 करोड़ रुपये से अधिक की प्राक्कलित राशि निर्धारित की गई है. झारखंड भवन निर्माण निगम लिमिटेड ने इन कॉलेजों के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. ये कॉलेज क्रमशः दुमका जिले के सरैयाहाट प्रखंड, जामताड़ा जिले के नारायणपुर प्रखंड, और देवघर जिले के मारगोमुंडा प्रखंड में स्थापित किये जायेंगे. इन क्षेत्रों में वर्तमान में कोई भी डिग्री कॉलेज नहीं है. ऐसे में इंटरमीडिएट की पढ़ाई के बाद छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए दूरस्थ स्थानों तक जाना पड़ता है. कई छात्रों को लॉज में रहकर पढ़ाई करनी पड़ती है, जिससे उनकी आर्थिक और सामाजिक स्थिति पर प्रभाव पड़ता है. इससे उच्च शिक्षा पूरी करना कई छात्रों के लिए कठिन हो जाता है. मारगोमुंडा में प्रस्तावित कॉलेज के बन जाने से क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को 15-16 किमी दूर मधुपुर, 40 किमी दूर जामताड़ा, या 60 किमी दूर देवघर जाने की आवश्यकता नहीं होगी. कॉलेज के लिए महजोरी मौजा में जमीन चिन्हित की गई है, जहां पहले से ही प्रखंड कार्यालय, कस्तूरबा विद्यालय, और थाना स्थित हैं. इसी प्रकार, सरैयाहाट-हंसडीहा क्षेत्र के छात्रों को 40-45 किमी की दूरी तय करनी पड़ती है. यहां कॉलेज का निर्माण कोठिया-निपनिया क्षेत्र में प्रस्तावित है. जामताड़ा जिले के नारायणपुर प्रखंड में भी डिग्री कॉलेज खुलने से छात्रों को राहत मिलेगी. वर्तमान में यहां के छात्र जामताड़ा या धनबाद के मैथन स्थित कॉलेजों में पढ़ाई करने जाते हैं. आधुनिक सुविधाओं से युक्त भवन डिग्री कॉलेजों के भवन का निर्माण अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ किया जायेगा. लगभग 1.50 लाख वर्गफुट के चार मंजिला भवन में लाइब्रेरी, डिजिटल लाइब्रेरी, डिस्कशन हॉल, इंडोर स्पोर्ट्स एरीना, साइंस और कंप्यूटर लैब, स्टूडेंट लाउंज, और प्रशासनिक भवन होंगे. भवन में लिफ्ट का प्रावधान होगा और कैंपस में ही प्रिंसिपल और स्टाफ क्वार्टर बनाए जाएंगे. प्रत्येक मंजिल का क्षेत्रफल लगभग 40,000 वर्गफुट होगा. निर्माण के लिए 21 महीने का लक्ष्य सरैयाहाट, मारगोमुंडा, और नारायणपुर में डिग्री कॉलेजों के भवन निर्माण का कार्य 21 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. सरैयाहाट में कॉलेज निर्माण की लागत 39.15 करोड़ रुपये होगी. वहीं, मारगोमुंडा में 31.57 करोड़ रुपये और नारायणपुर में 37.18 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण कार्य किया जाएगा. इन डिग्री कॉलेजों का निर्माण 2026-27 सत्र से पठन-पाठन के लिए खोलने की योजना है. इससे क्षेत्र के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए बेहतर विकल्प और सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है