नये सचिवों को दो दिनों के भीतर प्रभार लेने का निर्देश
16 स्कूलों से हटाये गये प्रभारी प्रधानाध्यापक सह स्कूल सचिव
रामगढ़. प्रखंड के 16 विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापक सह एसएमसी सचिव हटा दिये गये हैं. यह सभी सहायक अध्यापक थे. इन्हें सर्व शिक्षा अभियान के तहत कार्य पर नियुक्त किया गया था. उनकी शैक्षणिक योग्यता लंबे समय से संदिग्ध मानी जा रही थी. समय-समय पर विभाग द्वारा कराये गये शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों के सत्यापन के लिए इन्होंने जिन संस्थानों द्वारा निर्गत प्रमाण पत्रों को विभाग को प्रस्तुत किया था, उन संस्थानों की सरकार द्वारा मान्यता भी संदेह के घेरे में थी. जांच प्रक्रिया के बाद न्यायालय के निर्देश पर बगैर मान्यता वाले शैक्षणिक संस्थानों के प्रमाण-पत्र पर कार्य कर रहे पारा शिक्षकों की सेवा समाप्त करने का विभाग द्वारा निर्णय लेने के बाद रामगढ़ प्रखंड के 16 विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापक सह सचिव के रूप में कार्य कर रहे पारा शिक्षकों को सेवा से हटा कर दूसरे पारा शिक्षकों को सचिव का प्रभार लेने का निर्देश विभाग द्वारा दिया गया है. उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय दो पहाड़ी की सचिव क्रिस्टीना मरांडी को हटाकर उनकी जगह यूपीएस बोकना के सुनील किस्कू, यूपीएस डांडो में ठाकुर टोला के सुबोध ठाकुर को हटाकर यूपीएस डांडो ठाकुर टोला के ही तपन सेन, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय इलाज पहाड़ी की स्टेनशीला मरांडी को हटाकर यूएमएस बौड़िया के सुशील कुमार साह, यूपीएस मायापुर -खरगाखील में उर्मिला हांसदा की जगह यहीं की बसंती हांसदा, यूएमएस बुधुडीह में कल्पना कुमारी के स्थान पर यूएमएस नौखेता के अनंत कुमार साह, यूपीएस दोलगो पहाड़ी के भीम सेंट टुडू की जगह यहीं के नंदकिशोर राय, एनपीएस जोरडीहा की लाखो देवी की जगह पीएस कारुडीह के मनोज कुमार मंडल, यूपीएस सरोखा में शिवनंदन कुमार की जगह यूएमएस बसकिया के प्रदीप भंडारी, यूएमएस महेशपुर में अजय कुमार चौबे की जगह यहां के ही महानंद बास्की, यूपीएस अमजोला में विभीषण राय की जगह यूएमएस पिंडारी के अजय कुमार, यूएमएस छोटा खैरबन्नी में रीना मरांडी की जगह यूपीएस जवारी के हिम्मत लाल सोरेन, एनपीएस गोविंदपुर में प्रमिला टुडू की जगह यहां के ही रमेश प्रसाद सिंह, यूपीएस आरपहाड़ी में रेखा कुमारी की जगह यहां के ही मनोज कुमार मंडल, एनपीएस पहाड़पुर में पुष्पा देवी की जगह यूपीएस कुकुरकट्टा की सुचिता मरांडी, यूपीएस फुलजोरा में हेमी देवी की जगह प्राथमिक विद्यालय ठाड़ी बी की सुशील मरांडी तथा यूपीएस जरुआडीह में मनोदी किस्कु की जगह यूपीएस जरुआडीह के ही सुबोधन टुडू प्रभारी प्रधानाध्यापक सह सचिव बनाए गए हैं. प्रभारी प्रधानाध्यापक सह सचिव बनाये गये सभी पर शिक्षकों को दो दिनों के भीतर नए विद्यालयों का प्रभार लेने का निर्देश दिया गया है.इस बाबत बीपीओ आनंद शंकर मुर्मू ने बताया कि गैर मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों द्वारा जारी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी करने वाले सभी पर शिक्षकों को कार्य से हटाने तथा उनसे किसी भी प्रकार का शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक कार्य न लेने के विभागीय आदेश जारी हुआ था. वैसे पारा शिक्षकों को हटाया गया है जो गैर मान्यता प्राप्त संस्थानों के प्रमाण पत्र पर कार्यरत थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
