आपदा. तालझारी थाना में तेतरिया गांव की घटना, पीड़ित परिवार ने लगायी गुहार प्रतिनिधि, बासुकिनाथ तालझारी थाना के अंतर्गत तेतरिया गांव में आदिवासी टोला स्थित खपरैल घर में आग लग गयी. इसमें लाखों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गयी. घर में आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है. घर में आग लगने के बाद लोगों की भीड़ जुट गयी. पंप सेट की मदद से लोगों ने आग को बुझायी. गृह स्वामी रूसीलाल हांसदा ने बताया कि घर में रखा धान, चावल, कपड़ा, बर्तन, नकदी समेत करीब एक लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ. आगलगी के बाद पीड़ित परिवार के समक्ष रहने का संकट उत्पन्न हो गया है. रहने का घर था, जो जलकर बर्बाद हो गया. सूचना मिलने के बाद विधायक देवेंद्र कुंवर ने घटना की जानकारी प्राप्त की. मिथिलेश कुंवर ने घटनास्थल पर लोगों को भेजकर तत्काल आर्थिक मदद उपलब्ध करवायी. विधायक ने मोबाइल पर पीड़ित परिवार से संपर्क किया. हरसंभव सरकारी मदद दिलाने का भरोसा दिलाया. पीड़ित परिवार ने अंचल प्रशासन से भी मदद की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है