19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका के तीन केंद्रों पर कल को होगी नीट परीक्षा

परीक्षा को लेकर केन्द्रों में ओरिएंटेशन का हुआ आयोजन, 870 विद्यार्थी देंगे परीक्षा, लेफ्टिनेंट सुमिता सिंह बनायी गयी है सिटी को-ऑर्डिनेटर

दुमका. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा दुमका के तीन केंद्रों पर भी एनइइटी (नीट) 2024 की परीक्षा आयोजित की जा रही है. इसके लिए सिदो कान्हू उच्च विद्यालय, सेक्रेड हार्ट स्कूल और एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय काठीजोरिया को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. एकलव्य विद्यालय की उप प्राचार्य लेफ्टिनेंट सुमिता सिंह को इसके लिए सिटी कोऑर्डिनेटर बनाया गया है. उन्हें नई दिल्ली में गत दिनों इसके लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया है. इस परीक्षा के स्मूथ आयोजन के लिए सिटी कोऑर्डिनेटर द्वारा शुक्रवार को ओरिएंटेशन का आयोजन किया गया, जिसमें परीक्षा केंद्रों के केन्द्राधीक्षक, उप केन्द्राधीक्षक, ऑब्जर्वर, डिप्टी ऑब्जर्वर एवं वीक्षक आदि शामिल हुए. सुमिता ने बताया कि यह परीक्षा 5 मई को दोपहर 2 बजे से शाम 5.20 बजे तक होगी. इसमें दुमका जिले के तीन परीक्षा केंद्रों में 870 विद्यार्थी परीक्षा देंगे. केंद्र पर प्रवेश 11 बजे से लेकर 1.30 बजे तक चलेगा. अपराह्न 1.30 बजे के बाद किसी को भी प्रवेश नहीं मिलेगा. परीक्षार्थियों को ऑरिजिनल आईडी जैसे आधार कार्ड, गवर्नमेंट से अनुमोदित वैलिड आइडेंटिटी प्रूफ पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, 12वीं क्लास का बोर्ड एडमिट कार्ड या रजिस्ट्रेशन कार्ड, पासपोर्ट, ऑरिजिनल स्कूल आइडेंटिटी कार्ड में से कोई एक लाना होगा. इनमें से एनटीए ने आधार कार्ड को प्रमुखता दी है, पर फोटो कॉपी मान्य नहीं है. विद्यार्थियों को पेन परीक्षा केंद्र पर ही दिया जाएगा. किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस मान्य नहीं है. ओरिएंटेशन प्रोग्राम में सिदो कान्हू हाई स्कूल के केन्द्राधीक्षक इंद्रजीत प्रसाद भगत, उप केन्द्राधाीक्षक अभय आनंद, ऑब्जर्वर विष्णु कुमार साह, डिप्टी ऑब्जर्वर मंटू आद्य, सेक्रेड हार्ट स्कूल की केन्द्राधीक्षक अरुणा मेरी, उप केन्द्राधीक्षक अनकोण कुमार, ऑब्जर्वर प्रो धनंजय कुमार, डिप्टी ऑब्जर्वर अरुण कुमार, एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय काठीजोरिया की केन्द्राधीक्षक सुखमती सोनार, उप केन्द्राधीक्षक रंजू कुमारी, ऑब्जर्वर डाॅ सपन पत्रलेख एवं वीक्षक शामिल हुए. ड्रेस कोड का रखना होगा ध्यान : सिटी कोऑर्डिनेटर ने बताया कि एक और समानांतर पासपोर्ट साइज फोटो लेकर आएं, जिसे अटेंडेंस शीट पर चिपकाया जाएगा. परीक्षार्थी को बायें हाथ के अंगूठे का इम्प्रेशन घर से लगाकर लाना होगा. परीक्षार्थी अपना हस्ताक्षर कक्षा में उपस्थित परीक्षक के सामने करेंगे. परीक्षार्थी प्रवेश पत्र का कलर या ब्लैक एंड वाइट में प्रिंट आउट ले सकते हैं. परीक्षार्थी ड्रेस कोड का ध्यान रखें. परीक्षार्थी लाइट कलर ड्रेस जैसे ट्राउजर्स या पैंट, हाफ शर्ट या टी-शर्ट पहन सकते हैं. फुल शर्ट की अनुमति नहीं है. छात्राएं सलवार-कुर्ता, लेगिंग, पैंट या ट्राउजर, टी-शर्ट और कुर्ती पहन सकते हैं. इन कपड़ों में मेटल के बटन पर सख्त रोक है. नीट परीक्षार्थी सामान्य स्लीपर या सामान्य जूते पहन सकते हैं. ओएमआर शीट पर अपना रोल नंबर, पेपर कोड, क्वेश्चन पेपर, बुकलेट नंबर और व्यक्तिगत विवरण को सबसे ज्यादा ध्यानपूर्वक भरें. परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल जैमर : सिटी कोऑर्डिनेटर लेफ्टिनेंट सुमिता सिंह ने बताया कि कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए एनटीए ने सख्त इंतजाम किये हैं. इसके तहत परीक्षा केन्द्रों पर मोबाइल जैमर लगाया गया है. परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में ली जायेगी, जिसकी वेब कास्टिंग की जायेगी यानि एनटीए भी सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से परीक्षा की प्रक्रिया को देखता रहेगा. इलेक्ट्रोनिक डिवाइस की जांच के लिए उपकरण लगाये गये हैं. परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट की निगरानी में पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों की तैनाती रहेगी. इसके अलावा परीक्षा के संचालन में शामिल सभी लोगों का मोबाइल सर्विलांस पर रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें