जरमुंडी में भ्रमणशील मासव्यापी हरिनाम संकीर्तन का धूमधाम से हुआ समापन, भक्तों द्वारा विसर्जन शोभायात्रा निकाली गयी

जरमुंडी नीचे बाजार में हरिनाम संकीर्तन के विसर्जन शोभा यात्रा में शामिल तामोली समाज के लोग

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 8:12 PM

बासुकिनाथ. जरमुंडी नीचे बाजार में तामोली समाज द्वारा आयोजित भ्रमणशील मासव्यापी नगर हरिनाम संकीर्तन का बुधवार को धूमधाम के साथ संपन्न हुआ. पंच महाभोग वितरण के साथ कीर्तन का समापन हुआ. गाजे बाजे के बीच नाचते गाते शोभायात्रा निकाली गयी, एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया गया. हरिनाम नगर संकीर्तन के दौरान प्रत्येक दिन स्थानीय नागरिकों के घरों में विधिवत भगवान को भोग निवेदन किया गया. मास पर्यंत बड़ी तादाद में तामोली समुदाय और स्थानीय नागरिक भ्रमणशील नगर हरिनाम संकीर्तन में शामिल हुए. सनातन धर्मावलंबी बताते हैं कि हरिनाम संकीर्तन का जप और हरिनाम संकीर्तन का श्रवण बड़े भाग्य से संभव होता है. तामोली समुदाय और नीचे बाजार के नगरवासी इसे ईश्वरीय कृपा बताते हैं. चण्डीचरण कीर्तनिया संप्रदाय ग्राम खरना,कुसुमघाटा जिला दुमका निवासी कीर्तनिया धीरेंद्र वैष्णव कहते हैं कि प्रभुकृपा से ही हरिनाम का अवसर प्राप्त होता है और हरिनाम, भव से तारनेवाला तारकमंत्र है. श्री कृष्ण की भक्ति में गीत संगीत के माध्यम से नाम संकीर्तन सर्व सुलभ है. हरिनाम संकीर्तन के समापन पर बंगाली समुदाय के लोग काफी उत्साहित दिखे. मौके पर तामोली समाज के बड़ी संख्या में भक्त मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version