दुमका. निपुण समागम का आयोजन झारखंड शिक्षा परियोजना रांची के ओर से प्रभात तारा मैदान रांची में किया गया, जिसमें राज्य से सभी जिलाें के विजेता शिक्षकों द्वारा शिक्षण अधिगम सामग्री का प्रदर्शन किया गया. प्रतियोगिता में धनबाद को पहला स्थान, दुमका को दूसरा स्थान व पूर्वी सिंहभूम को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. दुमका जिले के शिक्षकों द्वारा शून्य लागत से बनाए गए, मिट्टी, बांस, चुड़ी के टुकड़े,कागज अर्थात कबाड़ से जुगाड़ कर बनाये गये शिक्षण अधिगम सामग्री को सबों ने बहुत पसंद किया. दुमका की टीम में डायट संकाय सदस्य प्रियंकर परमेश, मिथिलेश विश्वकर्मा, राजाराम, डॉ सपन पत्रलेख, दीनानाथ पत्रलेख, नथानियल मरांडी, अंसार आलम, श्रीकांत पांडे, राजीव लोचन सिंह, नयनतारा, वीरेंद्र टुडू, मनोरंजन समेत 15 शिक्षक शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है