दुमका : 2.759 किलो दही खाकर सरैयाहाट के बुजुर्ग निशिवर कुंवर बने दही भूषण
जरमुंडी के सुनैना देवी 32 वर्षीय 1.333 किलोग्राम एवं बराही गांव की 54 वर्षीय रानी देवी 1.267 किलो खाकर क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रही. पुरुष वर्ग में बासुकिनाथ के निवासी पेशकार राणा 43 वर्ष, 2.843 दही खा कर दही सम्राट बने.
राज्य सहकारी दुग्ध उत्पादन महासंघ लिमिटेड की ब्रांड मेधा द्वारा गुरुवार को जरमुंडी प्रखंड परिसर में मेधा दही खाओ इनाम पाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. कहा आय बढ़ाने के लिए दूध उत्पादन से किसान जुड़ जायें. राज्य सरकार लगातार किसानों को मदद पहुंचाने के लिए काम कर रही है. दुग्ध व्यवसाय बढ़ाने पशुपालकों को को हरसंभव मदद का भरोसा दिया. उन्होंने किसानों को दुग्ध उत्पादन से जुड़ने का आह्वान किया. जिससे उनके आय में वृद्धि हो सके. झारखंड दुग्ध उत्पादन में आत्मनिर्भर बन सके. कृषि मंत्री ने तीन मिनट में ज्यादा दही खाने वालों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. प्रतियोगिता का आयोजन तीन वर्गों, महिला, पुरुष और बुजुर्ग में किया गया था. इसमें बुजुर्ग ने सभी को पीछे कर रिकॉर्ड बनाया. कार्यक्रम को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता देखी गयी. प्रतियोगिता में 152 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. तीन मिनट में दही खाकर तीन वर्गों (महिला, पुरुष व वरिष्ठ नागरिक) में पुरस्कार वितरण किया गया. इसमें महिला वर्ग में कुमी देवी 62 वर्ष, 3 मिनट में 2.278 किलो दही खाकर प्रथम स्थान पर रही.
महिला वर्ग में कुमी देवी व पुरुष वर्ग में पेशकार राणा ने जीते इनाम
वही जरमुंडी के सुनैना देवी 32 वर्षीय 1.333 किलोग्राम एवं बराही गांव की 54 वर्षीय रानी देवी 1.267 किलो खाकर क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रही. पुरुष वर्ग में बासुकिनाथ के निवासी पेशकार राणा 43 वर्ष, 2.843 दही खा कर दही सम्राट बने. वहीं इंद्रकांत झा 2.830 एवं प्रेमकांत झा 2.619 दही खा कर दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे. इसके अलावा वरिष्ठ नागरिक वर्ग में निशवर कुंवर, सरैयाहाट निवासी 3 मिनट में 2.759 दही खाकर दही भूषण बने. इसी वर्ग में रवि चौधरी ने 2.027 किलोग्राम दही खाकर दही महाराज और राम किशोर मांझी 1.996 किलोग्राम दही खाकर दही शौर्य बने. मेधा डेयरी के प्रबंध निदेशक सुधीर कुमार सिंह एवं हब इंचार्ज मिलन कुमार मिश्रा उपस्थित थे. जरमुंडी में दूसरी बार प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. मौके पर बीडीओ नीलम कुमारी, सीओ आशुतोष ओझा, नपं प्रशासक आशीष कुमार, पुलिस निरीक्षक दयानंद साह, मेधा डेयरी के प्रोक्योरमेंट कौशलेंद्र पांडेय, प्लांट प्रबंधक रविशंकर पांडेय, एचआर श्वेता सिन्हा, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष सत्यनारायण यादव, डाॅ अमित झा, नगर अध्यक्ष रोहित कुमार, मुकेश यादव, अनूज कुमार, कुंदन पत्रलेख आदि मौजूद थे.
Also Read: दुमका पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, आज पुलिस लाइन में करेंगे झंडोत्तोलन