25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बॉटम :: दुमका में मुन्नी हांसदा समेत सात और प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

दुमका लोकसभा क्षेत्र में नामांकन के पांचवे दिन भी गहमा गहमी देखी गयी. तीन लोगों ने नाजिर रसीद खरीदा.

लोकसभा चुनाव के लिए अब तक 21 लोगों ने खरीदा है एनआर, 10 का हो चुका है नामांकन संवाददाता, दुमका लोकसभा निर्वाचन 2024 में 02-दुमका(अजजा) लोकसभा क्षेत्र के लिए सोमवार को कुल सात प्रत्याशियों ने जिला निर्वाची पदाधिकारी आंजनेयुलू दोड्डे को अपना नामांकन-पत्र सौंपा. इनमें आंबेडकर राइट पार्टी ऑफ इंडिया के राजू इमानुएल मुर्मू़, पीपीआइडी पार्टी के जोनाथन मरांडी, समता पार्टी की मुन्नी हांसदा व झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा की बेबीलता टुडू के अलावा निर्दलीय महाशन मुर्मू व कमीशनार मुर्मू शामिल हैं. इससे पहले शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने, झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी नलिन सोरेन और निर्दलीय बाघराई सोरेन ने नामांकन-पत्र दाखिल किया था. इस तरह से अब तक दुमका लोकसभा क्षेत्र से चुनाव में 10 उम्मीदवार नामांकन-पत्र दाखिल कर चुके हैं. कुल 21 लोगों ने अब तक नामांकन-पत्र खरीदा है. सोमवार को इसके लिए इसके लिए संजय टुडू, राजेश बेसरा एवं श्रीलाल किस्कू ने नाजिर रसीद कटाया. अब तक इन्होंने किया है नोमिनेशन 1. सीता मुर्मू-भारतीय जनता पार्टी 2. नलिन सोरेन-झारखंड मुक्ति मोर्चा 3. बाघराई सोरेन-निर्दलीय 4. राजू इमानुएल मुर्मू-आंबेडकर राइट पार्टी ऑफ इंडिया 5. महाशन मुर्मू-निर्दलीय 6. कमीशनार मुर्मू- निर्दलीय 7. राजेश किस्कू-सीपीआइ 8. जोनाथन मरांडी-पीपीआइडी 9. मुन्नी हांसदा-समता पार्टी 10. बेबी लता टुडू-झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा बॉक्स : वोटिंग की तिथि याद दिलाने उड़ाया गया स्काई बैलून दुमका. लोकसभा आम चुनाव 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में स्वीप कोषांग एवं जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को टावर चौक पर विशाल स्काई बैलून आसमान में उड़ाया गया, जिसमें मतदाता जागरुकता संदेश लिखे हुए थे. वोट देने के लिए मतदाताओं को प्रेरित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने कहा कि हम सभी को लोकतंत्र के पुनीत त्योहार में अपने मत का प्रयोग जरूर करना चाहिए. समाज के लोगों को भी मतदान के प्रति जागरूक करना चाहिए. कहा कि जिले में स्वीप के तहत एक कैलेंडर जारी कर जिले में प्रतिदिन विभिन्न तरह के मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विशेष जोर दिया जा रहा है. इसमें कई संगठनों की भी विशेष भूमिका है. पिछले चुनावों में जहां-जहां कम मतदान हुआ था, उस क्षेत्र के मतदाताओं से संपर्क कर उन्हें मतदान हेतु अभिप्रेरित किया जा रहा है, ताकि वोटर जागरूक होकर एक जून को ज्यादा से ज्यादा मताधिकार का प्रयोग करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें