Loading election data...

कलश यात्रा के साथ रामचरितमानस नवाह परायण यज्ञ का हुआ शुभारंभ

नोनीहाट में श्रीश्री 108 रामचरितमानस नवाह परायण महायज्ञ शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 8:34 PM

नोनीहाट. नोनीहाट में श्रीरामचरितमानस नवाह परायण महायज्ञ की बुधवार को अनुष्ठानपूर्वक शुरुआत हुई. इसे लेकर विशाल कलश शोभायात्रा निकाली गयी, जिसमें 501 कुंवारी कन्याये तथा महिलाएं शामिल हुई. बच्चे और बड़ी संख्या में युवा भक्तगण हाथ में धर्म पताका लिए जय श्री राम-जय हनुमान के नारे लगाते हुए चल रहे थे. वहीं, रास्ते भर में लोग इस मनोरम शोभा यात्रा का दर्शन कर अहोभाग्य मानकर नतमस्तक हो रहे थे. नोनीहाट के धोबेय नदी घाट से पुरोहित आदर्श अवस्थी ने यजमान रंजीत कुंवर व उनकी पत्नी बबीता देवी को विधि विधान व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ संकल्प कराया. संकल्पित जल को लेकर नयाबाजार मार्ग से होते हुए यज्ञ मैदान स्थल पहुंची महिलाओं ने कलश स्थापन कराया. यज्ञ समिति के आह्वान पर व्यवसायियों ने भी बाजार की दुकानें बंद रख अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. यज्ञ मंडप पर कलश पूजन और श्री राम दरबार के निर्मित मूर्ति के पूजन अनुष्ठान होने के पश्चात रामचरितमानस पाठ का शुभारंभ कराया. मधुरेश जी महाराज ने 21 ब्राह्मणों के साथ रामायण पाठ कराया. इधर कुंवारी कन्याओं और उपस्थित भक्तजनों को शर्बत, पेड़ा, केला, फल मिठाई उपलब्ध करायी. यज्ञ समिति के प्रमुख पूर्ब विधायक देवेंद्र कुंवर ने बताया कि शाम बांग्ला कीर्तन और रात्रि में यूपी अयोध्या से पधारे संतों का प्रवचन कार्यक्रम है. कार्यक्रम अगले आठ दिनों तक प्रतिदिन होगा. मौके पर पंकज कुंवर, महाराजा कुंवर, कपिलदेव दर्वे, सचिन दर्वे, राहुल सिंह, राजा कुंवर, गोलू कुंवर, चिंटू सिंह, गगन सिंह, नंदो घीड़िया, सुभाष मांझी, रामशंकर राय, बहादुर राउत ने सक्रिय भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version