22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका शहर के हर कोने में अब पुलिस प्रशासन की रहेगी तेज नजर, 210 CCTV कैमरे से होगी निगरानी

बिरसा मुंडा जयंती और झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर दुमका नगर परिषद ने पूरे शहर को CCTV कैमरे से कवर करने की योजना की शुरुआत की. शहर में क्राइम कंट्रोल को लेकर 62 जगहों में 210 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.

Jharkhand Foundation Day: झारखंड की उपराजधानी दुमका के हर कोने में अब पुलिस प्रशासन की निगहबानी रहेगी और हर गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा सकेगी. राज्य स्थापना दिवस एवं धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर दुमका नगर परिषद शहर वासियों को CCTV कैमरे की सौगात दी है. 2.20 करोड़ रुपये की लागत से पूरे शहर को CCTV कैमरे से कवर करने की योजना का शुभारंभ किया. नगर परिषद अध्यक्ष श्वेता झा ने मंगलवार (15 नवंबर, 2022 ) को दुमका नियंत्रण कक्ष परिसर में इसका शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने बताया कि जनवरी, 2023 तक सारे CCTV कैमरे को लगा दिया जाएगा. इसकी मॉनीटरिंग नियंत्रण कक्ष से होगी और पुलिस-प्रशासन 24 x 7 पैनी नजर रखी जाएगी.

शहर के 62 जगहों पर 210 CCTV कैमरे लगेंगे

दुमका शहर के हर मुख्य जगह पर CCTV कैमरे लगाये जाएंगे. कुल 210 कैमरे 62 जगहों में लगेंगे. जिसमें 170 नॉर्मल कैमरे होंगे, जबकि 40 बड़े PTZ कैमरे महत्वपूर्ण जगहों पर लगाये जाएंगे. PTZ कैमरे को कंट्रोल रूम से ही जूम करके नजर रखी जा सकेगी. यानी ये PTZ कैमरे हाई रेजोल्युशन की तस्वीरें कैद करेगी.

Also Read: मुख्यमंत्री सारथी योजना सहित कई अन्य योजनाओं की हुई शुरुआत, CM हेमंत ने राज्य वासियों को दिये कई तोहफे

इन जगहों पर लगेंगे CCTV कैमरे

जानकारी के मुताबिक, दुधानी, एसपी कॉलेज से लेकर डंगालपाड़ा हिजला रोड, रेलवे स्टेशन से लेकर पुलिस लाइन, डीसी चौक सहित तमाम मुख्य मार्ग, शहर के विभिन्न चौक-चौराहे तथा गलियों पर CCTV के जरिये निगरानी रखी जा सकेगी. बता दें कि पांच साल पहले तत्कालीन मंत्री डॉ लोइस मरांडी के निधि से शहर में 28 कैमरे लगवाये गये थे, पर मॉनीटरिंग नहीं होने से ये न केवल डेड हो गये, बल्कि कई कैमरे भी गायब हो गये. नगर परिषद की इस महत्वाकांक्षी योजना में संबंधित एजेंसी को तीन साल तक उसके रख-रखाव एवं संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें