2.84 लाख में हुई नूनबिल मेले की बंदोबस्ती
छह चक्र में सबसे अधिक दो लाख 84 हजार रुपये की बोली लगा कर दलाही के महेश शर्मा ने डाक अपने नाम कर लिया.
प्रतिनिधि, मसलिया प्रसिद्ध नूनबिल मेले की डाक बंदोबस्ती परिषद कार्यालय में गुरुवार को हुई. प्रक्रिया जिला परिषद दुमका के कार्यपालक पदाधिकारी सौरभ कुमार व बीडीओ मो अजफर हसनैन की उपस्थिति में प्रारंभ हुई. छह चक्र में सबसे अधिक दो लाख 84 हजार रुपये की बोली लगा कर दलाही के महेश शर्मा ने डाक अपने नाम कर लिया. सुरक्षित राशि 2.76 लाख रखी गयी थी. वहीं हरिप्रसाद दास ₹ 2.83 लाख तक बोली लगाकर दूसरे स्थान पर रहे. आठ दिवसीय नूनबिल मेला 16 जनवरी से शुरू होनेवाला है. मेले की तैयारी शुरू हो गयी है. मौत का कुआं, डिंडोला आदि मेला के जो आकर्षण हैं, उसे लगाना प्रारंभ कर दिया है. मकर संक्रांति के दिन सैकड़ों की संख्या में सैलानी व श्रद्धालु यहां के गर्मजल कुंड में स्नान कर माता की पूजा अर्चना नमक बतासे से करते हैं. यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है. माता की पूजा में मुख्य पुजारी आदिम जनजाति पहाड़िया समाज के लोग रहते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है