24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव : व्यय प्रेक्षक ने महेशखाला चेकपोस्ट का किया निरीक्षण

वाहनों को बेहतर ढंग से जांच करने का दिया निर्देश, कहा : अवैध शराब का न हो तस्करी, कर्मी व दंडाधिकारी चौकस रहें

संवाददाता, दुमका

दुमका लोकसभा चुनाव की बाबत व्यय प्रेक्षक सह भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी अमित कुमार शर्मा दुमका-वीरभूम जिले की सीमा पर महेशखाला में बने चेकपोस्ट का निरीक्षण किया. प्रतिनियुक्त अधिकारियों को वाहन की जांच बेहतर ढंग से करने का निर्देश दिया. कहा कि हरेक वाहन की जांच की जाये. जांच के दौरान यात्रियों के साथ व्यवहार बेहतर रहे. इसका ध्यान रखें. व्यय प्रेक्षक श्री शर्मा ने जामा तथा कैराबनी में बनाये गए चेकपोस्ट का निरीक्षण किया. उन्होंने एसएसटी टीम को चेक पोस्ट पर सभी वाहनों की जांच करने के निर्देश दिया. तैनात टीमों को सजग एवं सतर्क रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए कहा. व्यय प्रेक्षक ने चेक पोस्ट में संधारित पंजी की जांच की. उन्होंने अवैध शराब, नकदी एवं अन्य सामग्री पर कड़ी कार्रवाई करने हेतु प्रतिनियुक्त टीम को निर्देशित किया. कहा कि लगातार आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग करें. इसमें किसी भी तरह की चूक न हो.

प्रत्याशियों के लेखा-पंजी की जांच 20 मई को

दुमका. जिला निर्वाचन पदाधिकारी आंजनेयुलु दोड्डे ने जानकारी दी है कि लोकसभा आम चुनाव 2024, 02-दुमका (अजजा) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत सभी अभ्यर्थी चुनाव कार्य में किये जा रहे व्यय से संबंधित लेखा पंजी की जांच 20 मई से निर्धारित तिथि को स्वयं या अपने एजेंट या विधिवत रूप से प्राधिकृत व्यक्ति के माध्यम से कराना सुनिश्चित करेंगे. उन्हें व्यय पंजी, सभी अभिलेखों के साथ निरीक्षण के लिए वाणिज्यकर भवन दुमका में प्रस्तुत करना होगा. व्यय पंजी जांच की प्रथम तिथि-20 मई, द्वितीय तिथि 24 मई व तृतीय तिथि 29 मई 2024 है. इन तिथियों को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 5 बजे तक वाणिज्यकर भवन दुमका में अभ्यर्थी व्यय पंजी, सभी अभिलेखों की जांच कराना सुनिश्चित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें