व्यय प्रेक्षक ने चेकपोस्ट का किया निरीक्षण
दुमका-रामपुरहाट मुख्य सड़क पर झारखंड-पश्चिम बंगाल की अंतरराज्यीय सीमा लोरीपहाड़ी के पास चेकपोस्ट बना है
शिकारीपाड़ा. दुमका-रामपुरहाट मुख्य सड़क पर झारखंड-पश्चिम बंगाल की अंतरराज्यीय सीमा लोरीपहाड़ी के पास चेकपोस्ट बना है. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर इस चेकपोस्ट का निरीक्षण करने बुधवार को व्यय प्रेक्षक अमित कुमार शर्मा पहुंचे. उन्होंने इस चेकपोस्ट में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह सीआरपी प्रदीप कुमार मांझी तथा एफएसटी टीम के दंडाधिकारी सह बीइइओ अमिताभ झा से चेकपोस्ट के संबंध में जानकारी ली. साथ ही वाहनों की जांच के संबंध में उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिया. मौके पर एफएसटी के एसआइ आशीष कुमार भारद्वाज व चेकपोस्ट में तैनात एएसआइ जीवन तियु तथा जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है