एसकेएमयू में 2004 के बाद नियुक्त कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू
विवि प्रबंधन के द्वारा उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग झारखंड सरकार से प्राप्त संकल्प को अधिसूचित कर दिया गया.
दुमका. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय ने सोमवार को 2004 के बाद नियुक्त पदाधिकारियों, शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू कर दी गयी. इस संबंध में विवि प्रबंधन के द्वारा उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग झारखंड सरकार से प्राप्त संकल्प को अधिसूचित कर दिया गया. कुलपति प्रो बिमल प्रसाद सिंह के निर्देश पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ राजीव कुमार द्वारा सोमवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है. इसी के साथ अब एसकेएमयू में 2004 के बाद नियुक्त सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिलने लगेगा. बता दें कि झारखंड सरकार के मंत्रिपरिषद द्वारा 7 अगस्त 2024 को विश्वविद्यालय कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन लागू करने का निर्णय लिया गया था. इसके बाद 2 सितंबर को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग रांची द्वारा उक्त संकल्प सभी विश्वविद्यालयों को भेज दिया गया था. दीक्षांत समारोह के व्यस्त कार्यक्रम के कारण उक्त संकल्प को विश्वविद्यालय स्तर पर अधिसूचित नहीं किया जा सका था, लेकिन सोमवार को उक्त अधिसूचना विश्वविद्यालय द्वारा अधिसूचित कर दी गयी. संकल्प का अधिसूचना होते ही विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर विभाग के शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल कुलपति प्रो बिमल प्रसाद सिंह के कार्यालय पहुंचकर उन्हें धन्यवाद दिया. इस क्रम में कुलपति प्रो बिमल प्रसाद सिंह ने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि विश्वविद्यालय में छात्र एवं शिक्षक हित में किसी भी कार्य में विलंब नहीं होगा. शिक्षकों ने विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ राजीव कुमार को भी धन्यवाद दिया. कुलपति से मिलने वाले शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल में डॉ अजय सिन्हा, डॉ कलानंद ठाकुर, डॉ शर्मिला सोरेन, डॉ संजीव कुमार, डॉ निर्मला त्रिपाठी, डॉ रंजना त्रिपाठी, डॉ सुतानु लाल बोंडया, डॉ स्नेहलता मुर्मू, डॉ राजीव केरकेट्टा, डॉ राजेश यादव, डॉ सुशील टुडू, डॉ इंद्रनील मंडल, डॉ बिनोद मुर्मू, दीपक कुमार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है