दुमका के दुधानी स्थित रोमन कैथोलिक चर्च से निकाली गयी शोभा यात्रा

दुमका के दुधानी स्थित रोमन कैथोलिक चर्च से निकाली गयी शोभा यात्रा

By Prabhat Khabar News Desk | March 29, 2024 11:18 PM

दुमका. गुड फ्राइडे के अवसर पर उपराजधानी में शुक्रवार को तमाम चर्चों में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. प्रार्थना सभा में बड़ी संख्या में मसीही समाज के लोगों ने गिरिजाघरों में प्रभु यीशु की प्रार्थना की और सुख-शांति की कामना की. पूरे संसार को मानवता, प्रेम, दया, करुणा और शांति का संदेश देने वाले प्रभु यीशु को सूली पर लटकाए जाने की याद में शुक्रवार को गुड फ्राइडे पर मसीही समुदाय के लोगों ने सामूहिक प्रार्थना सभाओं में उनको नमन किया. इस अवसर पर दुमका शहर के दुधानी स्थित रोमन कैथोलिक चर्च से शोभा यात्रा निकाली गयी. शाम में क्रूस की उपासना की गयी. प्रार्थना सभा में प्रभु यीशु के सातों वचनों को एक-एक कर स्मरण कराया गया. प्रार्थना सभा के बाद मसीही भजनों की प्रस्तुति हुई. दुमका के अन्य गिरिजाघरों में प्रार्थना के लिए ईसाई समुदाय के लोगों की भीड़ लगी हुई थी. इस दौरान प्रभु यीशु के सात वचनों को याद किया गया. साथ ही उनके मानवता-प्रेम के संदेशों को आत्मसात कर आगे बढ़ने का संकल्प लिया गया. धर्मपुरोहितों ने बताया कि प्रभु यीशु ने मानव को पाप से मुक्ति दिलाने के लिए स्वयं को बलिदान दिया था एवं सबों के लिए प्रार्थना की थी कि हे पिता मुझे क्षमा करें.

Next Article

Exit mobile version