Loading election data...

30 जून को सहायक अध्यापक मांगों को लेकर निकालेंगे मशाल जुलूस, 20 जुलाई से सीएम आवास का करेंगे अनिश्चितकालीन घेराव] झारखंड राज्य सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के शिष्टमंडल ने मंत्री बसंत सोरेन के नाम सौंपा ज्ञापन

गुरुजी आवास में मंत्री बसंत सोरेन के नाम ज्ञापन सौंपते सहायक अध्यापक

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 10:02 PM
an image

मसलिया. झारखंड राज्य सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा जिला इकाई की ओर से दुमका में गुरुजी आवास में मंत्री बसंत सोरेन के नाम एक ज्ञापन सौंपा. जिलाध्यक्ष मोतीलाल टुडू ने बताया कि वेतनमान सहित अन्य मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलनात्मक कार्यक्रम के तहत आगामी 30 जून हूल दिवस के अवसर पर दुमका जिला के सभी प्रखंडों में मशाल जुलूस कार्यक्रम किया जायेगा, जबकि 20 जुलाई से मुख्यमंत्री आवास का अनिश्चितकालीन घेराव सहित अन्य कार्यक्रम किये जायेंगे. सांगठनिक निर्णय के तहत झारखंड के सभी सहायक अध्यापकों को वेतनमान एवं राज कर्मी का दर्जा देने, कर्मचारी भविष्य निधि का लाभ जनवरी 2022 से दिए जाने, झारखंड अधिविध परिषद रांची के हठ धर्मिता के कारण आकलन परीक्षा के त्रुटिपूर्ण प्रश्नों के यथाशीघ्र संशोधित परिणाम जारी करने के साथ-साथ द्वितीय आकलन परीक्षा में ईडब्ल्यूएस एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों का नियमानुसार अनुकंपा का लाभ देने, आकलन परीक्षा का प्रमाण पत्र जारी करने, सेवा शर्त नियमावली 2021 में अंकित प्रावधानों के अनुरूप मूल रूप सहायक अध्यापकों को अनुकंपा का लाभ, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका की तरह सेवानिवृत्ति उम्र 65 वर्ष करने,बिहार सरकार के नियोजित शिक्षकों की तरह सीटेट एवं आकलन उत्तीर्ण सहायक अध्यापकों को टेट के समतुल्य लाभ दिए जाने की मांग की गयी. मौके पर बरियार टुडू, खलील अंसारी, अनुज शर्मा, चक्रधर मांझी अनूप कुमार मंडल, अनूप कुमार दत्ता, शिवरूप हांसदा ,प्रदीप कुमार, गोरी मुकेश कुमार राय, सुनीता हासदा, बेलवासनी सोरेन, मधुसूदन राणा, सुधांशु शेखर झा, विजय कुमार साह, सुनील पांडेय, यमुना प्रसाद आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version