शादी का झांसा देकर दुमका के शिकारीपाड़ा में एक किशोरी का किया यौन शोषण, गर्भवती होने पर विवाह से इनकार
दुमका में एक नाबालिग को प्रेमजाल में फंसा कर गर्भवती करने और फिर शादी से इनकार करने का मामला सामने आया है. इस मामले में आरोपी प्रेमी के खिलाफ दुमका के शिकारीपाड़ा थाना में FIR दर्ज हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
Jharkhand News: दुमका की बेटी हत्याकांड का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि एक अन्य किशोरी को प्रेमजाल में फंसा कर गर्भवती करने और फिर शादी से इनकार करने का मामला सामने आया है. शादी में बाजा बजाने आये युवक प्रकाश बास्की ने पहले नाबालिग काे प्रेमजाल में फंसाया, फिर लगातार यौन शोषण किया. जब किशोरी गर्भवती हुई, तो युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया. शिकारीपाड़ा थाना में प्रकाश के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है.
क्या है मामला
दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया कि डेढ़ वर्ष पहले गांव में एक शादी समारोह में प्रकाश बास्की आया था. वह उस शादी के दौरान बाजा बजाने आया था. इसी दौरान उसने उस किशोरी का मोबाइल नंबर ले लिया था. दोनों में बातचीत होने लगी. बातचीत होने के बाद करीबियां और बढ़ गयी. प्रकाश बास्की शादी की झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने लगा. जिससे वह तकरीबन पांच माह की गर्भवती हो गयी. 15 अगस्त को शादी कर अपने घर ले जाने के लिए उसने कहा, तो प्रकाश बास्की ने शादी करने से मना कर दिया और बातचीत बंद कर दी. इसके बाद प्रकाश के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.
Also Read: दुमका हत्याकांड : अब नहीं कर सकेंगे पीड़िता का नाम उजागर, CWC दुमका ने जारी की Advisory
इस मामले में धारा 376 के साथ पाॅक्सो एक्ट भी लगायी गयी
इस संबंध में शिकारीपड़ा थाना के इंस्पेक्टर अरबिंद कुमार ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए दुमका भेज दिया गया है. आगे पुलिस अनुसंधान कर रही है. इस कांड का केस संख्या 105/22 है, जिसमें आईपीसी की धारा 376 लगाई गई है. 4/12 पॉक्सो एक्ट भी अंकित किया गया है. पीड़िता को जांच के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज, अस्पताल भेजा जा रहा है. मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
Posted By: Samir Ranjan.