14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका उप चुनाव को लेकर विपक्ष का प्रहार, बाबूलाल बोले- इस चुनाव के बाद सोरेन परिवार की होगी विदाई

Dumka By Election 2020, Dumka news : भाजपा विधायक दल के नेता सह झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने दुमका विधानसभा उपचुनाव (Dumka vidhansabha by election) में डॉ लुईस मरांडी के पक्ष में मसलिया पश्चिमी क्षेत्र में चुनावी सभाओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि राज्य में झामुमो की सरकार में अपराध बढ़ा है और बिचौलिया सक्रिय हुए हैं. विकास ठप हुआ है. अबतक के सबसे कमजोर मुख्यमंत्री की गिनती में हेमंत सोरेन आते हैं.

Dumka By Election 2020, Dumka news : दलाही (दुमका) : भाजपा विधायक दल के नेता सह झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने दुमका विधानसभा उपचुनाव (Dumka vidhansabha by election) में डॉ लुईस मरांडी के पक्ष में मसलिया पश्चिमी क्षेत्र में चुनावी सभाओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि राज्य में झामुमो की सरकार में अपराध बढ़ा है और बिचौलिया सक्रिय हुए हैं. विकास ठप हुआ है. अबतक के सबसे कमजोर मुख्यमंत्री की गिनती में हेमंत सोरेन आते हैं.

बाबूलाल ने कहा कि विगत 10 महीने के शासनकाल में यह सरकार चोरी, डकैती, लूट, दुष्कर्म, हत्या, अपहरण को रोक पाने में विफल रही है. यहां दलाल, बिचौलिया एवं भ्रष्ट पुलिस अफसर ही राज चला रहे हैं. आज महिलाएं घर से बाहर असुरक्षित महसूस करती है. झूठ के बुनियाद पर हेमंत सोरेन ने सत्ता हासिल की थी. इस उप चुनाव में सबक सिखाने का मौका है. जनता सोरेन परिवार के झूठे वादे में न फंसे. धूमधाम से सोरेन परिवार की विदाई करे. उन्होंने भाजपा की प्रत्याशी डॉ लुईस मरांडी को जीत दिलाने की अपील की. कहा कि भाजपा ही राज्य में सुशासन दे सकती है.

श्री मरांडी ने सोरेन परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि शिबू सोरेन खुद को झारखंड का नेता कहते हैं, पर उन्हें रांची के तमाड़ सीट पर एक निर्दलीय विधायक से मुख्यमंत्री रहते करारी हार का सामना करना पड़ा था. तब से सोरेन परिवार संताल परगना छोड़ कर कहीं अन्य झांकते भी नहीं है. अपने ही परिवार के बेटा, पुत्रवधु और पूरे खानदान को सांसद-विधायक बनाने में लगे हैं. यहां के आदिवासी युवक- युवतियों के लिए राजनीति में उभरने का मौका झामुमो कभी नहीं देगी.

Also Read: झारखंड में बीजेपी ने 17 साल शासन कर राज्य को पीछे धकेला, हेमंत सरकार पटरी पर लाने की कर रही है कोशिश : सुबोधकांत

उन्होंने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो स्थानीय युवक- युवतियों को टिकट देकर एमपी एवं एमएलए बनाकर राजनीति में उभरने का मौका देती है. यहां के आदिवासियों के लिए भाजपा ही एकमात्र विकल्प है. दुमका सीट भाजपा के खाते में आने पर राज्य में झामुमो की उल्टी गिनती शुरू हो जायेगी. सरकार बनाने के करीब में पहुंच जायेंगे.

विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि दुमका की जनता के साथ हेमंत सोरेन ने धोखा किया है. दुमका सीट छोड़कर उप राजधानी के जनता को अपमानित किया. जनता उप चुनाव में जवाब देगी. मौके पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय, राज पलिवार, माधव चंद्र महतो, सत्यानन्द झा बाटुल, विवेकानन्द राय सहित भाजपा के कई नेता व जनता उपस्थित थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें