17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्तमान चुनौतियों के अनुरूप हो विज्ञान के मॉडल : गोपाल कृष्ण झा

जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान डायट दुमका में शिक्षकों के लिए विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गयी. शुभारंभ जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष कुमार हेंब्रम ने किया.

शिक्षकों के लिए विज्ञान प्रदर्शनी का किया गया आयोजन, मिले पुरस्कार संवाददाता, दुमका जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान डायट दुमका में शिक्षकों के लिए विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गयी. शुभारंभ जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष कुमार हेंब्रम ने किया. निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में एएन इंटर कॉलेज दुमका के व्याख्याता राजीव कुमार मिश्रा एवं उदय कुमार आमंत्रित थे. विज्ञान प्रतियोगिता में शिक्षकों ने पर्यावरण संरक्षण, वाटर हार्वेस्टिंग, सौर ऊर्जा, एटॉमिक एनर्जी, ज्वालामुखी, पवन चक्की, अपशिष्ट पदार्थ का प्रबंधन, ग्लोबल वार्मिंग व जल संरक्षण से संबंधित कई तरह के मॉडल का प्रदर्शन किया. प्रथम पुरस्कार न्यूक्लियर पावर प्लांट से संबंधित मॉडल के लिए प्लस टू उच्च विद्यालय शिकारीपाड़ा की शिक्षिका आशा किरण मुर्मू को, द्वितीय वाटर साइकिल के लिए कन्या मध्य विद्यालय गोपीकांदर के शिक्षक शिवकुमार ठाकुर की टीम को, ग्लोबल वार्मिंग मॉडल के लिए राजकीय मध्य विद्यालय सहारा, जरमुंडी की शिक्षिका भारती कुमारी की टीम को तीसरा पुरस्कार दिया गया. तरुण कुमार पंडित, गर्ल्स स्कूल दुमका व कीर्ति वर्षा, मध्य विद्यालय डंगालपाड़ा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. सभी विजेता प्रतिभागियों को शील्ड एवं प्रमाण-पत्र दिया गया, जबकि सभी शामिल होने वाले प्रतिभागियों को भी प्रमाण-पत्र दिया गया. क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक गोपाल कृष्ण झा ने कहा कि वर्तमान चुनौतियां के अनुरूप विज्ञान के मॉडल बनायें और उससे विद्यार्थियों को अवगत करायें. विद्यार्थी जीवन से ही जब छात्र जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण व सीमित ऊर्जा स्रोतों के विषय में जानेंगे तो इनके संरक्षण व सदुपयोग की भी आदत उन्हें पड़ेगी. वैज्ञानिक आविष्कारों ने मनुष्य के जीवन को बहुत आसान बनाया है. पर इसके दुरुपयोग से मानवता पर खतरा भी उत्पन्न हुआ है. मंच संचालन, संकाय सदस्य प्रियंकर परमेश ने किया. कार्यक्रम के सफल संचालन में संकाय सदस्य सुब्रत गोराई, मधुश्री कुमारी, रेखा साव, प्रकाश हेंब्रम, कृष्णा कुमारी, प्रियंकर परमेश ,लिपिक संतोष कुमार, विनोद कुमार व सनातन टुडू, शिक्षक राजेश प्रियदर्शी, हेमकांत मिश्रा की उल्लेखनीय भूमिका रही. धन्यवाद ज्ञापन कृष्णा कुमारी ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें