जरमुंडी में पांच दिवसीय सब्जी व उद्यानिकी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित प्रतिनिधि, बासुकिनाथ कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभागने उद्यान विकास की योजना के अंतर्गत जरमुंडी के रायकिनारी पंचायत भवन में कृषकों का पांच दिवसीय सब्जी एवं उद्यानिकी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शुभारंभ विधायक बादल पत्रलेख ने किया. कहा कि सब्जी व उद्यान की खेती में व्यापक संभावनाएं हैं. खेती में आधुनिक अपना कर एवं व्यवसायिक पद्धति से खेती कर किसान कम लागत में अधिक उपज प्राप्त कर सकते हैं. आर्थिक रूप से संपन्न भी हो सकते हैं. उन्होंने किसानों को सब्जी एवं उद्यानिकी खेती करने के लिए प्रेरित किया. विधायक ने उपस्थित आत्मा के पदाधिकारी संजय कुमार एवं जिला उद्यान पदाधिकारी गौतम कुमार को किसानों को जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ की जानकारी प्रदान करने व लाभान्वित करने की बात कही. जिला उद्यान पदाधिकारी गौतम कुमार ने संचालित योजनाओं की की जानकारी दी. आत्मा के उप परियोजना निदेशक संजय कुमार ने किसानों को बताया कि वर्तमान समय में पुरानी पद्धति को छोड़कर नयी पद्धति से खेती से न्यूनतम मात्रा में खाद, बीज व पानी के इस्तेमाल से उन्नत व दोगनी फसल उगायी जा सकती है. मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेशराम चंद्रवंशी, जरमुंडी प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि सत्यनारायण यादव, उदय शाह, उमेश यादव, कन्हाई रजक, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी शिव कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी आदि मौजूद थे. —
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है