मनोविज्ञान की शब्दावली का संताली में हो रहा निर्माण : डॉ कलानंद
सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग में कार्यशाला का आयोजन 2 से 6 दिसंबर तक किया गया.
संवाददाता, दुमका भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के स्थायी आयोग ”वैज्ञानिक एवम तकनीकी शब्दावली आयोग” द्वारा मनोविज्ञान के शब्दावली का संताली में निर्माण करने के लिए सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग में कार्यशाला का आयोजन 2 से 6 दिसंबर तक किया गया. आयोग के सहायक निदेशक डॉ संतोष कुमार की उपस्थिति में कार्यशाला समन्वयक सह एसपी कॉलेज दुमका के मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ कलानंद ठाकुर, संस्कृत विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ कुमार नृपेंद्र पाठक, मनोविज्ञान विभाग से डॉ किलिस मरांडी, संताली विभाग से सहायक प्राध्यापक डॉ सनातन मुर्मू, एएन कॉलेज से बाल किशोर मरांडी व रोहतास महिला कॉलेज सासाराम से मनोविज्ञान के सह-आचार्य डॉ अमन मुर्मू ने भाग लिया. पूर्व में कार्यशाला को एसपी कॉलेज दुमका के अलावा रांची में भी आयोजित किया गया था. इसमें शब्दावली निर्माण का कार्य आगे बढ़ाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है